UP Weather Forecast: यूपी में पछुआ हवा ने बढ़ाई सर्दी, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम मिजाज?

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बारिश (rain) होने से तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी का स्तर बढ़ गया है. शनिवार सुबह से ही यूपी के कई इलाकों में ठंडी हवा चल रही है. सोमवार से तापमान (temperature) में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है. यूपी में मौसम में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से भी बदलाव देखने को मिला है.

चार दिन पहले यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने से तापमान (temperature) में गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई थी. पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) खत्म होने के बाद तेज हवा का सिलसिला जारी है. हालांकि, धूप में धूप खिली होने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी देकने को मिली है. यूपी में आगे कैसा मौसम रहने की उम्मीद है, यह सब नीचे आराम से जान सकते हैं.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) की मानें तो 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश में मौसम (weather) साफ रहने की संभावना है. यूपी के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में हवा चलने की संभावना है. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद जताई गई है. 9 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है. देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध और छिछला कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई है.

इस अवधि में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. 10 फरवरी से 13 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश के अनुसार, शनिवार को 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेजी से हवा चलने की संभावना जताई गई है. मौसम में बदलाव आने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवा चलेगी।

पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

आईएमडी (imd) के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी गई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है. बीते दिन भी इन हिस्सों में बर्फबारी देखने को मिली थी, जिससे तापमान काफी गिर गया था. जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इससे अब सर्दी का स्तर भी काफी बढ़ता दिखा रहा है.