UP Weather Update: यूपी में मौसम बढ़ाएगा टेंशन, जानिए कहां कैसा रहेगा मिजाज?

UP Weather Update: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आए दिन मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है. मौसम दिनभर में कभी गर्मी का एहसास कराता है तो कभी सर्द हवा तापमान (temperature) को कम कर देती है. इससे लोगों में बीमारियां भी फैल रही हैं. खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

बीते कुछ दिनों में प्रदेश में तेज हवा का दौर जारी रहने से तापमान (temperature) में गिरावट देखने को मिली थी, जिससे सर्दी का स्तर काफी बढ़ गया था. अब कुछ दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. पूरब से पश्चिम यूपी तक जमीं से आसमान तक घने कोहरे से भी राहत मिलेगी.

मौसम विभाग (weather department) ने कोहरे के आगोश की चेतावनी भी जारी नहीं की है. सबसे खास बात की 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद भी नहीं जताई गई है. मौसम (weather) कहां कैसा रहने वाला है, नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं. इसके लिए ध्यान से खबर को पढ़ना पड़ेगा.

जानिए यूपी के इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) के अनुसार, उत्तर प्रदेशों के पूर्वी और पश्चिम हिस्सों में मौसम काफी शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है. कई जगह तेज हवा का दौर जारी रह सकता है. दोनों ही संभागों में अच्छी खासी धूप खिलने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक, कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, जौनपुर, वाराणसी और प्रयागराज में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकती है.

बरेली, देवरिया और झांसी, मेरठ और सहारनपुर अभी मौसम साफ बने रहने की उम्मीद जताई गई है. रविवार को वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और झांसी में मौसम साफ बने रहने की उम्मीद जताई गई है. प्रयागराज, नोएडा सहित बाकी शहरों में मौसम सामान्य बने रहने की संभावना जताई गई है.

सबसे ज्यादा ठंडा कौन सा जिला?

लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की मानें तो शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में दर्ज किया गया है. अयोध्या में तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बहराइच में 7.4℃, बस्ती में 7.5℃,बरेली में 7.7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. सर्वाधिक तापमान बांदा में रिकॉर्ड हुआ है.