नई दिल्ली: आज के दौर में जब जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी टेलीकाॅम कंपनियां वार्षिक प्लान के लिए शानदार प्लान ले रही है तो ग्राहकों के लिए किफायती विकल्प ढूंढना शुरू कर दिया है। वहीं एयरटेल और जियो का प्लान तो जेब पर पूरी तरह से भारी पड़ने लग गया है। लेकिन बीएसएनएल का शानदार प्लान इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार है।
BSNL का प्लान मचाएगा धमाल
बीएसएनएल का शानदार किफायती प्लान 1198 रूपये में मिल रहा है। इसमे आपको 365 दिनों की लंबी वैधता मिल रही है। ये प्लान तो एयरटेल और जियो के प्लान से काफी सस्ता हो गया है। ये उन यूजर्स को लेकर शानदार विकल्प होता है जो अपने न्यून्तम खर्च के दौरान एक्टिव रखने का प्रयास करते हैं।
बीएसएनएल के इस प्लान से कैसे मिलेग फायदा
यूजर्स को प्रति महीने 300 मिनट किसी भी नेटवर्क में काॅल करने के लिए मिलता है जो पूरे साल के दौरान 3600 मिनट हो चुके हैं। हर महीने आपको 3 जीबी का डाटा मिल जाता है। यानी पूरा साल के दौरान आपको 36जीबी डाटा मिल रहा है।
इस प्लान के दौरान आपको 30 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। आप पूरे साल के दौरान 360 एसएमएस को भेजे जा सकते हैं।
बीएसएनएल कैसे बदलता है टेलीकाॅम इंडस्ट्री
बीएसएनएल का ये शानदार प्लान उन ग्राहकों के लिए राहत लेकर आ चुका है, जो महंगा डाटा और काॅलिंग से परेशान हो चुके हैं। आम तौर पर देखा जाए तो सेकेंडरी सिम रखने वालों के लिए यह प्लान काफी उपयोगी माना जाता है। आप कम खर्च के साथ सिम को पूरी तरह से एक्टिव रख पाएंगे।
ग्रामीण इलाकों में रह रहे यूजर्स के लिए यह प्लान काफी लाभदायक होता है। इसमें आपको मोबाइल डाटा औऱ काॅलिंग की खास जरूरत नहीं रहती है। जियो और वोडाफोन जैसी टेलीकाॅम कंपनियों के बीच एयरटेल एक शानदार प्लान लेकर आ चुका है।