Vastu Tips: बिजनेस में हो गया है नुकसान या घर में रहते हैँ लोग बीमार, ये 5 उपाय आएंगे बहुत काम!

Vastu Tips: आज हम आपको फिटकरी ( Alum) से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बतायेंगे, जो कि बहुत ही ज्यादा काम के साबित हो सकते हैँ। फिटकरी के बारे में तो आप सभी ही लोग जानते होंगे। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में भी खूब किया जाता है, इसके अलावा कई सारी ऐसी बीमारियां हैँ जिन्हें दूर करने के लिए फिटकरी को प्रयोग में लेकर के आया जाता है। वहीं, आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार बतायेंगे कि फिटकरी कितनी ज्यादा काम कि है और जीवन कि कई समस्यायों को ये जड़ से कैसे खत्म कर सकती है।

• किसी भी नए काम कि शुरुआत करना चाहते हैँ और काम में कोई न कोई गलती हो ही जाती है तो फिटकरी का ये आसान सा उपाय आपके काफी काम आ सकता है। बस इसके लिए आपको करना ये होगा कि फिटकरी लेकर के इसे लाल कपड़े में बांध लें फिर घर, ऑफिस/ वर्क प्लेस के मुख्य द्वार पर लटका दें। आप देखेंगे कि कार्य कि शुरुआत शुभ होती जाएगी।

* ये बात तो शायद आप भी जानते ही होंगे कि फिटकरी ( Alum) बुध ग्रह ( Mercury) को रिप्रेजेंट करता है। ऐसे में जिन भी स्टूडेंट्स का पढ़ने में मन नहीं लगता है और वो अपने फोकस को पढ़ाई में लगाना चाहते हैँ तो अपने संग एक फिटकरी के टुकड़े को सदैव साथ में रखें।

• नया वाहन खरीद लिया है और डर रहे हैँ कि कहीं बुरी नजर न लग जाए तो फिटकरी का उपाय बहुत काम का साबित हो सकता है। बस छोटे से फिटकरी के टुकड़े को आपको गाड़ी में रख देना होगा। बस हर तरह का नजर दोष लगने का डर खत्म हो जाएगा।

• वर्क लाइफ में कोई न कोई स्ट्रेस बना रहता है या रात के समय नींद आने में दिक्क़त महसूस होती है तो याद रखें कि तकिये के नीचे सदैव एक फिटकरी के टुकड़े को नीचे रख के ही सोएं।

* घर में छोटे छोटे बच्चे हैँ और उन्हें नजर लगने का डर बना रहता है तो सुबह बच्चे के उठते ही फिटकरी जला के उसके पास 7 या 11 बार घुमा दें। नजर दोष तो दूर हो ही जाएगा साथ ही अगर बच्चा बीमार रहता है तो ये समस्या भी दूर हो जाएगी।