भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने लगभग 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलते हुए विराट के फैंस काफी ज्यादा रोमांचित है। विराट कोहली दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं और उनका मुकाबला रेलवे की टीम से है। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है और पहले ही दिन हजारों फैंस स्टेडियम में उमर परे हैं। हालांकि पहले दिन कोहली की बल्लेबाजी नहीं आई है जिससे फैंस को थोड़ी निराशा हुई है लेकिन जब अगले दिन विराट बैटिंग करने आएंगे तो अपने बल्ले से कुछ कर दिखाएंगे
विराट के लिए फैंस का एक अलग जुनून
विराट कोहली के फैंस भारत के अलावा और देश में भी मौजूद हैं लेकिन भारत में विराट का एक अलग ही क्रेज है। इस बात का अंदाजा हम रणजी ट्रॉफी के मैच से लगा सकते हैं। विराट कोहली जब चैंपियन ट्रॉफी में मैच खेलने के लिए उतरे तो ग्राउंड के बाहर एक अलग ही भीर उमर परी। डीडीसीए को भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टैंड खोलने पड़े पहले 6000 दर्शकों के लिए ‘गौतम गंभीर स्टैंड’ खोला गया, लेकिन भीड़ बढ़ने पर 11000 की क्षमता वाला ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ भी खोलना पड़ा। टॉस के समय तक स्टेडियम में 12000 से अधिक दर्शक मौजूद थेमौजूद थे
पहले दिन कोहली ने बहाया फील्डिंग में पसीना
रणजी ट्रॉफी में जब विराट कोहली खेलने उतरे तो दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस वजह से फैंस को कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना परा। उन्होंने मैच के दौरान दूसरे स्लिप में फील्डिंग की और उनके हर हरकत पर फैंस काफी चिल्ला रहे थे। दिल्ली की टीम ने रेलवे को 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया इसके बाद दिल्ली ने पहले दिन के बाद एक विकेट खोकर 41 रन बनाए थे। विराट अब खेल के दूसरे दिन चौथे नंबर पर दिल्ली के लिए बैटिंग करते हुए आते दिख सकते हैं।
सुरक्षा में हुई चूक
रणजी ट्रॉफी किस के इस मैच में बहुत सारे फैंस सिर्फ विराट कोहली को देखने के लिए मैदान पर आए थे। जब मैच चल रहा था उसी तो 12वें ओवर में एक दर्शक जो सुरक्षा घेरा को तोड़ कर मैदान में घुस गया और विराट कोहली के पर को छूने लगा। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे मैदान से बाहर निकाल दिया। कुछ स्कूल के बच्चों ने बताया कि उन्होंने स्कूल की छुट्टी ली थी सिर्फ कोहली को देखने के लिए। वहीं एक गृहिणी अपने बेटे के साथ सुबह 6:00 बजे स्टेडियम में पहुंच गई थी।