Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने BCCI के नए नियमों का निकाला तोड़ ; दुबई में इस जुगाड़ से खाया पसंदीदा खाना

चैंपियन ट्रॉफी की शुरुवात 19 फरवरी से होने जा रही है और भारतीय टीम अपने मुकाबले खेलने के लिए दुबई रवाना हो चुकी है। इसी बीच विराट कोहली ने BCCI की नई पॉलिसी का जबरदस्त तोड़ निकला है। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया से खेली और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उस दौरे के बाद कई नियम बदल चुके हैं। इस दौरे पे विराट कोहली के पास अपना पर्सनल शेफ नहीं है लेकिन दुबई में उन्होंने अपना मनपसंद खाना खाने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है।

नियम में बदलाव

BCCI ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से नियम में काफी सारे बदलाव किये हैं । BCCI ने 10 पॉइंट्स पॉलिसी में एक नया नियम जोड़ा है जिसमे टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल स्टाफ नहीं रख सकता है। भारतीय कोई भी खिलाड़ी ना अपने साथ शेफ ले जा सकता है। इसके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपने साथ ना कोई सिक्योरिटी गार्ड और नाही किसी तरह का असिस्टेंट ले जा सकता है। BCCI इन नियमों को लेकर काफी गंभीर है हम ऐसा इसलिए कह सकते है क्यों के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जो पर्सनल असिस्टेंट था उसे दूसरे होटल में रुकने के लिए कहा गया है।

ट्रेनिंग के दौरान क्या हुआ ऐसा

जब भारतीय टीम ट्रेनिंग करने मैदान में उतरी उसके कुछ समय बाद विराट कोहली के नाम से खाने का पैकेट डिलीवरी हुआ था। BCCI ने पर्सनल शेफ समेत अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि विराट कोहली ने टीम मैनेजर के सामने अपनी मांग रखी और इस मांग को पूरा भी किया गया। विराट कोहली के लिए मौजूद फेमस फ़ूड प्लेस से खाना आर्डर किया गया।

ट्रेनिंग के के बाद भी खाने का इंतजाम

विराट कोहली के लिए कई डिब्बों में खाना पैक रखा था जिसे कोहली ट्रेनिंग सेशन को ख़तम करने के बाद वाले थे। एक तरफ सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग खतम होने के बाद अपने किट बैग्स को पैक कर रहे थे वहीं दुसरी ओर विराटकोहली खाना खा रहे थे। विराट ने एक डिब्बा खाना रास्ते में खाने के लिए भी बचा लिया था।