IND vs PAK :सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब हैं विराट कोहली : भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रच सकते हैं इतिहास

चैंपियन ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान का यह मुकाबला जो की 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पे खेला जायगा। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का काफी बेहतरीन मौका है। भारतीय पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 14,000 वनडे रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं।

कोहलो को चाहिए कितने रन

विराट कोहली वनडे में अब तक 13,985 रन बना चुके हैं और वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। विराट कोहली अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 15 रन बना लेते हैं तो वो वनडे में 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने अब तक वनडे में 14,000 रनो का आंकड़ा पार किया है और विराट कोहली इस मुकाबले में 15 रन बना लेते हैं तो वो वनडे में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनेंगे।

सचिन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ तोडा था रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 14,000 वनडे रन का आंकड़ा पकिस्तान के खिलाफ पूरा किया था। 6 फरवरी 2006 को पेशावर में खेले गए मुकाबले में सचिन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। सचिन के बाद अब विराट के पास भी पाकिस्तान के खिलाफ ये आंकड़ा पूरा करने का मौका है।

विराट कोहली बनाम पाकिस्तान

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 52 की औसत से 678 रन बनाए हैं। पकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन का रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने अब तक तीन शतक जड़े हैं।

चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत और पकिस्तान का प्रदर्शन

इस चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत ने उस मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया और सेमीफइनल की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया । पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो उन्हें नूज़ीलैण्ड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उस मुकाबले में नूज़ीलैण्ड को पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनो से जीत मिली। दोनों टीम आज दोपहर 2:30 बजे दुबई में एक दुसरे से भिड़ेंगी।