नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी एक खबर ने हंगामा मचा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपने साथ 27 बैग और ट्रॉली बैग ले गया था, जिसमें 17 बल्ले और परिवार समेत निजी स्टाफ का सामान था. इस सामान का वजन करीब 250 किलो था. ऑस्ट्रेलिया में भी इस खिलाड़ी ने हर जगह इसी सामान के साथ यात्रा की थी. इससे बीसीसीआई को परेशानी हुई और उसका खर्च भी लाखों में बढ़ गया. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये खिलाड़ी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा थे या स्टार बल्लेबाज विराट कोहली?
27 बैग लेकर कौन गया ऑस्ट्रेलिया?
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच से ही टीम इंडिया के साथ यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चे भी उनके साथ थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए थे. हालाँकि, उनकी पत्नी रितिका उनके साथ नहीं थीं, क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। इस हिसाब से देखा जाए तो जाहिर तौर पर विराट के पास रोहित से ज्यादा सामान होगा। लेकिन ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ये वही खिलाड़ी हैं जिनके पास 27 बैग हैं. इसका कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है. हां, ये सच है कि फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने हिसाब से कयास लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
THE MAIN REASON FOR BCCI NEW RULE
– A player used to carry 27 bags at the BCCI’s expense, that’s why BCCI brought the new rule. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/dqBVFUDNBZ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 14, 2025
विराट कोहली और रोहित शर्मा
कई फैंस ने इस खिलाड़ी से नाराजगी जताई. उनका कहना है कि वे खेलने या छुट्टी मनाने गये थे. एक फैन ने मजाक में दिनेश कार्तिक का नाम भी ले लिया. वहीं कुछ फैंस ने बिना नाम लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरफ इशारा किया. रिपोर्ट के मुताबिक 27 बैग ले जाने वाले खिलाड़ी का असर बाकी खिलाड़ियों पर भी पड़ा. वे भी अलग-अलग गाड़ियों में सफर करने लगे. बीसीसीआई के खर्चे बढ़ गए थे और उसे लॉजिस्टिक्स मैनेज करने में दिक्कत आ रही थी. इसलिए दौरे के बाद मुझे इस पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा और मैंने 10 सूत्रीय नियम बनाए।’