विराट कोहली का स्टारडम: रणजी ट्रॉफी के मैच में भी उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़

विराट कोहली का नाम सुनते हैं क्रिकेट प्रेमियों के दिल में एक अलग सा जोश आता है। भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने उतरे तो स्टेडियम में दर्शको की भीड़ लग गई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली को देखने के लिए लाखों में फैंस उमर पड़े और सुबह के 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइन लगती चालू हो गई थी।

स्टेडियम में फैंस की मौजूदगी

विराट कोहली लगभग रणजी ट्रॉफी में 13 साल के बाद वापसी कर रहे हैं। विराट जब रेलवे के खिलाफ मैच खेलने उतरे तो स्टेडियम के अंदर और बहार काफी भीड़ उमर परी जिससे भगदड़ मच गया। विराट की 13 साल बाद की वापसी के बाद भी फैंस में एक अलग जोश देखने को मिला। सोशल मीडिया पर भी कई ऐसी वीडियो वायरल हुई है जिसमे फैंस की एक अलग भीड़ साफ दिखाई दे रही है।

मैच की शुरुआत और साथ कोहली का प्रदर्शन

2025 में रंजीत खेला गया रणजी ट्रॉफीमैं दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है और फैंस को बड़ी उम्मीद है के विराट अपनी बल्लेबाजी से दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे।

मैदान के बाहर उमड़ी भीड़

विराट कोहली की रणजी में वापसी के बाद जब दिल्ली और रेलवे के बीच में मैच खेला गया जिसमें विराट कोहली को देखने के लिए काफी ज्यादा मात्रा में भीड़ उमर परी जिसे संभालना काफी मुश्किल सा हो गया था। गेट नंबर 16 के बाहर दर्शकों की इतनी ज्यादा भीड़ थी कि धक्का मुक्की होने के कारण कई लोग जख्मी भी हो गए। पुलिस और सुरक्षा बलों को स्थिति संभालने के लिए काफी म्हणत करनी परी।

दिल्ली और रेलवे की क्या थी प्लेइंग इलेवन

दिल्ली के प्लेइंग कुछ इस प्रकार है अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा और वहीं रेलवे की प्लेइंग एलेवेन की बात की जाय तो कुछ इस प्रकार है अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव