IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे मुकाबले के लिए विराट की वापसी … क्या ऋषभ पंत की भी होगी वापसी

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और मैच को 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने तीन मैचों के सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर लि। अब दूसरा मुकाबला रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली की वापसी लगभग तय मानी जा रही है लेकिन यह भी बड़ा सवाल उठता है कि क्या ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

भारतीय टीम की क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन

नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली के घुटने में सूजन हो गई थी जिसके कारण उन्हें बाहर बैठना पढ़ा था। जिससे श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में खेलने का मौका मिला था। अब भारतीय टीम की तरफ से दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली की वापसी लगभग तय है जिससे यसस्वी जायसवाल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है और भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल फिर से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा नागपुर वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को जगह दी गई थी लेकिन उस मुकाबले में वह केवल 2 रन ही बना पाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को कटक वनडे मैच में मौका दे सकती है। हालांकि के अल राहुल ने विकेट कीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया था इसलिए भारतीय मैनेजमेंट के लिए ये फैसला करना आसान नहीं होने वाला है।

पहले वनडे मुकाबले पर एक नजर

अगर पहले वनडे मुकाबले की बात की जाए तो उसे मुकाबले में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 87रन बनाए थे 96 गेंद का सामना करने के बाद। अय्यर ने भी 36 गेंद का सामना किया और 59 रन की काफी तेज पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने 47 गेंद से 52 रन बनाये। अगर गेंदबाजी की बात की जाय तो भारत की तरफ से हर्षित राणा ने डेब्यू करते हुए 3 विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाय।

कटक में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

कटक के मैदान में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाऐ हैं। उन्होंने 10 वनडे मुकाबले में 469 रन बनाए हैं वहीं विराट कोहली ने 4 मुकाबले में 118 रन बनाऐ हैं और रोहित शर्मा ने 3 मुकाबले खेलते हुए 143 रन बनाए हैं। इसके अलावा अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो इस मैदान परअनिल कुंबले, रविंद्र जडेजा, अजीत अगरकर और इशांत शर्मा सभी को 7-7 विकेट मिले हैं।