सनातन धर्म अपनाने पर मुस्लिमों को 3,000 रुपये महीना देंगे हिंदू बने वसीम रिजवी, जानिए बड़ा अपडेट

नई दिल्लीः इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी आए दिनों सुर्खियों में बने रहते हैं. वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण त्यागी बने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मुस्लिमों से घर वापसी की अपील कर हंगामा खड़ा कर दिया है. उन्होंने खुली अपील कर मुस्लिमों को सनातन धर्म अपनाने की सलाह दी है.

इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को महाकुंभ संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस्लाम से सनातन धर्म अपनाने वालों को हर महीना 3,000 रुपये की राशि देंगे. इसके साथ ही आगे कहा कि धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों की कारोबार दिलाने में भी सहायता दी जाएगी. मुस्लिम से हिंदू बने जितेंद्र नारायण त्यागी ने कहा कि संगम स्नान कर बड़ी खुशी हो रही है.

महाकुंभ संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मुस्लिमों से बड़ी अपील

मंगलवार को जितेंद्र नारायण त्यागी बने प्रयागराज महाकुंभ संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुस्लिमों को धर्मपरिवर्तन कर घर वापसी पर बड़ा ऑफर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज संगम स्नान कर बड़ी खुशी महसूस हो रही है. मैं इस पवित्र भूमि से पूरे देश के मुसलमानों से अनुरोध करता हूं कि वे सनातन धर्म में घर वापसी के संदर्भ में विचार करें.

कहा कि मैं अपने मित्रों के माध्यम से एक ऐसा संगठन तैयार कर रहा हूं जो इसके माध्यम से मुस्लिम परिवार सनातन धर्म में वापसी करेगा, उसे 3,000 रुपये महीना दिया जाएगा. यह 3,000 रुपये की राशि तब तक दी जाएगी, जब तक वे पूरी तरह से सनातन धर्म में सेटल्ड न हो जाएं. उन्होंने कहा जो लोग कारोबार करना चाहेंगे, उन्हें इसमें भी पूरी मदद की जाएगी.

कट्टरपंथी और जेहादी मानसिकता छोड़नी पड़ेगी

जितेंद्र नारायण त्यागी ने कहा कि आपको (मुस्लिमों) कट्टरपंथी और जेहादी मानसिकता से बाहन निकलने की जरूरत होगी. अपनी खुशी से सनातन धर्म में घर वापसी कीजिए. सनातन धर्म आपका स्वागत करता है. जानकारी के लिए बता दें कि यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने तीन साल पहले इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था.

धर्म परिवर्तन के बाद उन्होने अपना नाम वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया था. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी ने उन्हें सनातन धर्म ग्रहण कराया था और नया नाम भी बताया था.