Weather Alert: गिरेंगे ओले-गरजेंगे काले बादल, IMD ने इन राज्यों में दी भराभर बारिश की चेतावनी

Weather Alert: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं धूप तो कहीं तेज हवा मिजाज को शुष्क बनाने का काम कर रही है. कश्मीर की वादियों में अभी भी बर्फबारी होने से तापमान (temperature) काफी नीचे चल रहा है. उत्तराखंड में भी कई जगह बर्फबारी (snowfall) देखने को मिल रही है. पूर्लोत्तर राज्यों में कई जगह बारिश (rain) होने से स्थिति खराब होती जा रही है.

बारिश (rain) होने से जगह-जगह जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 24 घंटे के भीतर एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (western disturbance) होने वाला है, जिससे कई जगह बादल छाए रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (weather meteorological department) ने देश के कई इलाकों में झमाजम बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. कहां कैसा मौसम रहने वाला है, यह सब आर्टिकल में जान सकते हैं.

जानिए इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

आईएमडी (imd) की मानें तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के तमाम हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा का दौर जारी रह सकता है. यहां 30 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी (snowfall) के बाद पर्यटकों की आवाजाही खूब हो रही है. आगे भी बर्फबारी की संभावना जताई है.

इसके साथ ही 24 फरवरी की रात एक पश्चिमी डिस्टर्बेंस सक्रिय (western disturbance active) होने की उम्मीद जताई है.जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है, जिसके चलते यहां बारिश का हो सकती है.

इन हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (weather meteorological department) ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी एक डराने वाला अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी की मानें तो मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के तमाम इलाकों में बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है.

इसके साथ ही पुडुचेरी, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. यहां बादलों की गरज लोगों की आफत बन सकती है. इतना ही नहीं आईएमडी ने बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.