Weather Alert: भारत के अधिकतर हिस्सों में मौसम (weather) का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है. पहाड़ों पर तो भर-भरकर बर्फ (snowfall) पड़ रही है जिससे कई जगह मार्ग भी बाधित हैं. बर्फबारी (snowfall) होने से कई मार्ग भी बाधित हैं, जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी, दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में एक बार फिर जल्द ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
यहां बारिश होने की उम्मीद है, जिसके बाद सर्दी (cold) का प्रकोप और भी बढ़ जाएगा. यूपी और बिहार में भी बारिश (rain) होने की संभावना जताई जा रही है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई इलाकों में बारिश होने की संभावना (Rain Alert) जताई गई है. कहां कैसा मौसम रहेगा, यह नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
महाकुंभ 2025
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 20, 2025
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किया गया प्रयागराज क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी/सलाह
प्रयागराज क्षेत्र की मौसम संबंधित जानकारी के लिए हमसे जुड़िये: https://t.co/u2VbGTE13H #150YearsofIMD #एकता_का_महाकुम्भ #kumbh #Prayagraj #कुम्भ… pic.twitter.com/rnRJOXMqZQ
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही 22 और 23 जनवरी दिल्ली एनसीआर के हिस्सों बारिश (Rain) का भी दौर देखने को मिल सकता है. बारिश के बाद एक बार फिर ठंड में इजाफा दर्ज किया जा सकता है. सप्ताह के बाकी दिन घना कोहरा (Fog) छाए रहने की संभावना जताई है.
यूपी का मौसम
यूपी में 21 जनवरी के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यूपी में भी 21 और 22 जनवरी को बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ गलन का मौसम एक बार फिर एंट्री करने की उम्मीद जताई है. सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बल्कि पूर्वी यूपी में भी देखने को मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कहीं-कहीं घना या मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.
Daily Weather Briefing English (20.01.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 20, 2025
YouTube : https://t.co/LeH8SKStqs
Facebook : https://t.co/APGDG49imt#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/M137ryvLrQ
हरियाणा पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी (IMD) के अनुसार, पंजाब और हरियाणा की बात करें तो यहां घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही पंजाब के जालंधर, फरीदकोट और बठिंडा जैसे जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटियाला और लुधियाना में कम से कम तापमान 4 डिग्री और 6 डिग्री सेल्सियम दर्ज किए जाने की संभावना जताई गई है. वहीं, हरियाणा में भी आगामी 24 घंटों के भीतर बारिश की संभावना जताई है. पानीपत, सोनीपत, हिसार जिले में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.