Weather Alert: बादलों की गरज से कांपेगी जिंदगी की रफ्तार, इन इलाकों में भारी बारिश बनेगी आफत

Weather Forecast: उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों अब गुनगुनी गर्मी शुरू हो चुकी है, जिससे तापमान (temperature) का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. बिहार, यूपी और हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम की ही सर्दी रह गई है. पश्चिमी यूपी (west up) के कई इलाकों में तेज हवा ने एक बार फिर सर्दी की याद ताजा कर दी है. सर्दी हवा महसूस कर लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े निकाल लिए हैं.

पूर्वोत्तर राज्यों (northeast state) में कई जगह बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) होने से तापमान का स्तर नीचे खिसक गया. कई जगह बारिश (rain) और बर्फबारी (snowfall) होने से तापमान माइनस में पहुंच गया है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. मौसम कहां कैसा रहेगा, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं?

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (weather department) ने पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगह भारी बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई है. 13 से 15 फरवरी तक अरुणाचल प्रदेश में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश (rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा 13 फरवरी को छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश (rain) देखने को मिल सकती है. 13 से 15 फरवरी के दौरा असम और मेघालय में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.

इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में भी झमाझम बारिश का दौर जारी रह सकता है. त्रिपुरा और सिक्किम के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बीते 24 घंटों की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईएमडी (imd) के अनुसार, 14 फरवरी को प्रदेश मौसम साफ रहने के साथ तेज हवा का दौर जारी रह सकता है. इस अवधि में पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद जताई है. 16 से 19 फरवरी के बीच प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई गई है.

वहीं, 15, 16 और 17 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. इसके सात ही प्रदेश में 19 फरवरी तक मौसम साफ बने रहने की चेतावनी जारी की गई है.