Weather Alert: दो पश्चिमी विक्षोभ हो रहे सक्रिय, IMD ने दी बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी

Weather Forecast: भारत के कुछ इलाकों में बीते कई दिन से मौसम (weather) का मिजाज काफी शुष्क बना हुआ है. अगले कुछ दिन अब मौसम (weather) आसान नहीं रहने वाला है. उम्मीद है आज से कई इलाकों में मौसम (weather) का मिजाज एक बार फिर रंग बदलने जा रहा है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम (weather) तेजी से रंग बदल सकता है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बर्फबारी (snowfall) देखने को मिल रही है. बर्फबारी (snowfall) होने से तापमान के स्तर में काफी गिरावट देखी जा रही है. आगामी दो दिन में और भी बर्फबारी (snowfall) होने से तापमान के स्तर में गिरावट हो सकती है. IMD ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. यहां लोगों से सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है.

इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के एक बार फिर एक्टिव होने की संभावना जताई गई है. अगले दो दिन में अलग-अलग पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) होने की उम्मीद जताई गई है. बिजली की गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. इसके अलावा एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की उम्मीद जताई गई है.

इसके साथ ही दो स्थानों पर ओलावृष्टि की उम्मीद जताई गई है. आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के लिए येलो अलर्ट जारी कर बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी (imd) की मानें तो बारिश का असर दिल्ली एनसीरआर तक रह सकता है. इसके साथ ही 27 और 28 फरवरी को यह असर आगे पश्चिमी यूपी और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बढ़ने की उम्मीद जताई है.

यहां भी जमकर होगी बारिश

आईएमडी (imd) की मानें तो आगामी 24 घंटों में उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी (rain and snowfall) हो सकती है. इसके साथ ही 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच हरियाणा में भी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है. उत्तरी हरियाणा में भी बिजली की चमक और गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

IMD ने आगामी ने 24 घंटों में तमिलनाडु में कई स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ने की भी उम्मीद जताई है. केरल, कोंकल और कर्नाटक जैसी राज्यों में लू भी चलने की उम्मीद जताई गई है.