Weather Forecast: भैया घरों से निकलें जरा संभलकर, छाएंगे काले बादल, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) सहित पश्चिमी यूपी के अधिकतर हिस्सों में सुबह से बादलों की आवाजाही का दौर देखने को मिल रहा है. नोएडा में बारिश होने से तापमान का स्तर काफी नीचे लुढ़क गया, जिससे सर्दी का स्तर भी बढ़ गया है. उत्तराखंड के मैदानों इलाकों में बादलों के डेरे के बीच सूर्य की लुकाछिपी का दौर देखने को मिल रहा है.

राजधानी दिल्ली में बादलों का दौर देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में घनी बर्फबारी (Snowfall) से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. हालांकि, पहाड़ी हिस्सों में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के भी ऊपर इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) से कई मार्ग बाधित हैं. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने पहाड़ों में बर्फबारी (Snowfall) तो कई जगह बारिश होने की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी (IMD) के अनुसार, यूपी के कई जिलों में बारिश (Rain) के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे के असर की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और सिद्धार्थनगर में बारिश होने की उम्मीद (Rain Alert) जताई है. इसके साथ ही गोंडा, बहराइच समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अत्यंत घने कोहरे की उम्मीद जताई है.

दिल्ली में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज एक बार फिर जल्द ही रंग बदल सकता है. दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट लेगा और तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 25 से 27 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद जताई गई है.

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक, वीरवार यानी 23 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की उम्मीद जताई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा राजस्थान और जम्मू-कश्मीर, चंढीगढ़ में बारिश होने चेतावनी जारी कर दी है. आगामी 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय हिस्से में बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के की इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.