Weather Forecast: आसमान में डेरा डालेंगे काले बादल, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Forecast: जनवरी का महीना अब आखिरी दौर में शुरू हो गया है, जिसमें पार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. पहाड़ों पर अभी भी घनी बर्फबारी (snowfall) देखने को मिल रही है, जिससे तापमान के स्तर में गिरावट होने से लोगों को सर्दी झेलनी पड़ रही है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है, जिससे तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है.

पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात काफी बाधित रहा. हिमालयन हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western disturbance active) होने से एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश (Rain) होने की चेतावनी जारी कर दी है.

इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो एक बार फिर बारिश के बादल छाने की संभावना जताई गई है. 29 जनवरी से हिमालय के ऊपरी भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western disturbance active) होता दिख रहा है. इसके प्रभाव से 30 जनवरी से 1 फरवरी तक बारिश (Rain) होने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी (imd) की मानें तो 30 जनवरी से 1 फरवरी के बारिश होने की उम्मीद जताई है.

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी (snowfall) भी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश के फुहार बरसने की उम्मीद जताई गई है. बारिश की प्रभाव से इन राज्यों के साथ बिहार से झारखंड तक पारा गिर सकता है. इसके साथ ही यूपी के कई हिस्सों में शीतलहर जारी रहने की उम्मीद जताई है.

यूपी में यहां होगी बारिश

आईएमडी (imd) के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ में झमाझम बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बरेली सहित कई हिस्सों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. बिहार में भी अभी शीतलहर जारी रहने की उम्मीद जताई है.

आईएमडी के अनुसार, आगामी दो दिनों में दक्षिण भारत से सर्दी में मानसून के लौटने की प्रक्रिया खत्म होने की संभावना जताई है. तामिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भी कई जगह बारिश हो सकती है.