Weather Alert: भारत के ज्यादातर इलाकों में अभी भी सर्दी (cold) का सितम जारी है. बीते दिन धूप खिली होने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी जरूरी हुई, जिससे लोगों को सर्दी (cold) से राहत मिली. देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में भी ठंड का दौर जारी है. यूपी के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिसके बाद मौसम साफ दखने को मिल सकता है.
पूर्वोत्तर राज्यों (northeast state) में भी घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, जिससे राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देश के कुछ इलाकों में बारिश (rain) होने से तापमान के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है. कई हिस्सों में घना कोहरा भी छाया रहने की उम्मीद जताई गई है.
यहां छाया रह सकता घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. लखनऊ सहित कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या और गाजीपुर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज और महाकुंभ नगर में कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, हामीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, शाहजहांपुर और बरेली में सर्दी के साथ घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई गई है.
यहां छाएगा घना कोहरा
आईएमडी (imd) के मुताबिक, ओडिशा, सिक्किम और त्रिपुरा में भी सर्दी होगा, जहां घना कोहरा भी छाया रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, मेघालय, असम में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.
मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से मावठा गिरेगा। इससे जबलपुर, ग्वालियर, चंबल समेत 7 संभाग के जिलों में असर रह सकता है, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की ठंड रहेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से फरवरी के शुरुआती 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, देश के तीन राज्यों में बादलों की गरज के साथ बारिश की चेतावनी (rain) जारी कर दी है. आईएमडी (imd) ने अरुणाचल प्रदेश पं बंगाल और सिक्किम में बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में शीतलहर की संभावना जताई है.