Weather Forecast: अंबर से पृथ्वी तक बादलों की गरज बनेगी आफत, इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी

Weather Update: भारत के उत्तरी राज्यों (orth state) में मौसम का मिजाज काफी बदला-बदला नजर आ रहा है. यहां बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) हो सकती है, जिससे तापमान (temperature) में गिरावट होने की उम्मीद है. इसके साथ ही दक्षिणी राज्यों की बात करें तो तापमान (temperature) के स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है, जहां लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी.

पहाड़ों पर अभी भी बर्फबारी (snowfall) होने से तापमान के स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को सर्दी झेलनी पड़ रही है. आगामी कुछ दिन बाद बर्फबारी का दौर कम होने की उम्मीद लगाई गई है. पूर्वोत्तर राज्यों (north state) में भी तापमान के स्तर में बढ़ोतरी होने से लोगों को ठंड से राहत मिली. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है.

इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी (imd) की मानें ते अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. यहां तमाम इलाकों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) की गतिविधियां भी बढ़ने की संभावना जताई गई है. 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच पहाड़ों पर कई इलाकों में भारी से बहुत बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है.

बीते 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में तापमान (temperature) के स्तर में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही ओडिशा, तटीय कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.

कई राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसमव विभाग की मानें तो आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.

उत्तराखंड में आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच पंजाब और उत्तर हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है. यहां बिजली की गरज और चमक के साथ कई स्थानों पर ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.