Weather Forecast: भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ होता दिख रहा है. उत्तरी राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट बदलने की संभावना जताई गई है. देश की राजधानी दिल्ली व एनसीरआर (delhi ncr) में भी मौसम एक बार फिर बदल सकता है. पहाड़ों पर अभी भी पहाड़ बर्फ की चादर से लिपटे हुए हैं, जिससे लोगों को दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.
हिमपात होने से कुछ मार्गों पर आवागमन भी थम गया है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में देर रात बारिश होने से मौसम काफी सुहावना हो गया. पश्चिमी यूपी में बीते दिन धूप खिली रही, जिससे तापमान का स्तर बढ़ गया. खिली धूप देख लोग घरों से निकलकर छतों पर और पार्कों में बैठे नजर आए. इस बीच आईएमडी (imd) के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में बारिस होने की उम्मीद जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के लोगों का अब अगले एक हफ्ते तक कोहरे (fog) और तेज हवाओं का दौर जारी रहने वाला है. यहां तापमान में गिरावट के बाद लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ेगा. दो दिन पहले एनसीआर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक दर्ज हुआ था. इसके साथ ही 24 जनवरी को मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई गई है.
25 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही 26, 27 और 28 जनवरी को एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रहने की संभावना है.
राजस्थान में बारिश की चेतावनी
आईएमडी (imd) के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के चलते बीते 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. भरतपुर में 2.0 मिलीमीटर और टोडा भीम तथा बयाना में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज तक किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.
यहां भी होगी तेज बारिश
आईएमडी (imd) के अनुसार, तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत के तमाम राज्यों मौसम बदलने की संभावना जताई है. तमिलनाडु के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. थूथुकुडी, डिंडीगुल, तिरुनेलवेली, तेनकाशी और कन्याकुमारी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. आगामी दो दिन दक्षिणी तमिलनाडु तट, कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी में हवा की गति 35-45 किमी/घंटा तक रहने की संभावना जताई है.