नई दिल्लीः भारत के उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बीते दिन बारिश होने से मौसम (temperature) का तापमान नीचे खिसक गया है, जिससे सर्दी का स्तर में थोड़ी तेजी देखने को मिली है. उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) होने से मौसम सुहावना हो गया. हरियाणा और उत्तराखंड के मैदानी व पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ बारिश (rain) देखने को मिली.
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) एक साथ होने से तापमान के स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली है. कश्मीर में जमकर बर्फबारी (snowfall) होने से तापमान शून्य से भी नीचे चल रहा है. अभी भी दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. यहां पूरे सप्ताह मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी (imd) के अनुसार, 1 मार्च को भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. (रविवार, 2 मार्च, 2025) मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक के हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. तमिलनाडु के कई जिलों में सुबह से बारिश देखने (rain alert) को मिल सकती है.
आईएमडी (imd) के अनुसार, हरियाणा के गनौर, सोनीपत, खरखौदा, रेवाड़ी, पलवल और नूंह में भी बारिश होने की संभावना जताई है. 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है. बारिश के चलते कई इलाकों में तापमान में गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
यहां कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल सकता है. यहां अभी भी बर्फबारी देखने को मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर हिमाचल और उत्तराखंड से सटा हुआ है। यूपी-बिहार में बीते दिन बारिश होने से तापमान के स्तर में काफी गिरावट हो चुकी है.
कुछ दिन पहले धूप ने अप्रैल-मई की गर्मी का एहसास कराया था, जिससे अब थोड़ी राहत जरूरी मिली है. राजस्थान में बीते 24 घंटों में कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.