Weather Forecast: फिर बिगड़ेगा मौसम, यूपी और उत्तराखंड सहित इन हिस्सों में झमाझम बारिश का अलर्ट

Weather Forecast: राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर भारत (north india) के तमाम हिस्सों में सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश (western uttar pradesh) में भी बादलों ने डेरा जमा रखा है. आज तमाम इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (western disturbance) का प्रभाव देखने को मिलने की उम्मीद है, जिसके चलते झमाझम बारिश (rain) की भी उम्मीद जताई गई है. 4 और 5 फरवरी को उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है.

राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने की पूरी संभावना बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश के ऊपर हिस्सों में अभी भी बर्फबारी (snowfall) होने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है. कश्मीर में खून जमाने वाली सर्दी का सितम भी भी जारी है. हिमालयन हिस्सों में भी मौसम बिगड़ सकता है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में बादलों की गरज के तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है.

यूपी में मौसम का मिजाज

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन देखने को मिल सकता है. आईएमडी (imd) ने 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने की उम्मीद जताई गई है. 15 जनवरी के बाद से लगातार तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आईएमडी (imd) की मानें तो फरवरी महीने में फरवरी का स्तर काफी बढ़ने की आशंका जताई गई है. हालांकि इस बीच 4 और 5 फरवरी को यूपी में बादलों की गरज के सात बारिश (rain) हो सकती है. बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश

आईएमडी (imd) के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का असर देखने को मिल सकता है, जिससे आज बारिश होने का अनुमान (rain alert) जताया गया है. राज्य के कुछ भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) तीन और चार फरवरी के दौरान एक्टिव होने की संभावना है. पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में बारिश देखने को मिल सकती है. राजस्थान में फिलहाल सर्दी का स्तर दर्ज किया जा रहा है.

इन हिस्सों में भी होगी बारिश

आईएमडी (imd) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. यहां बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. 4 और 5 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश व बर्फबारी देखने को मिल सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है.

4 फरवरी को बारिश की गतिविधियां तेजी पकड़ सकती हैं. पंजाब के तमाम इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. 5 से 7 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.