Aaj Ka Mausam: फरवरी महीने में ही तापमान इतना बढ़ गया कि लोगों के होली के बाद की याद आने लगी. धूप में बैठना कोई आसान काम नहीं रह गया है, क्योंकि बढ़ते तापमान (temperature) में धूप की ताकत काफी बढ़ गई है. सुबह और शाम में मामूली सर्दी का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. पहाड़ी हिस्सों में अभी भी बर्फबारी (snowfall) होने से सर्दी आफत बनी हुई है.
हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड के कई बर्फबारी (snowfall) के चलते माइनस अभी भी जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया जा रहा है. पश्चिमी हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ चल रहा है. पूर्वोत्तर राज्यों (northeast state) की बात करें तो बादलों की गरज के साथ देर रात में बारिश (rain) हुई, जहां तापमान काफी नीचे चला गया है. अभी भी कई जगह बादलों ने डेरा डाल रखा है, जहां झमाझम बारिश की चतावनी (rain alert) दी गई है. कहां मौसम कैसा रहेगा, यह सब नीचे जान लें.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी (imd) के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटे में तापमान (temperature) बढ़ने की आशंका जताई है. यहां अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. 18 फरवरी तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है.
पश्चिम भारत में गर्मी तो पूर्वी हिस्सों में सर्दी जारी
आईएमडी (imd) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में दिन का तापमान (temperature) सामान्य से 5.1 डिग्री से ज्यादा रहा. पंजाब और पूर्वी राजस्थान में यह सामान्य से 3.1 से 5.0 डिग्री ज्यादा में दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कर्नाटक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहा है. इसके अलावा गोवा और केरल में भी तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहा है. पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में रात के तापमान में 3 से 6 डिग्री तक का इजाफा देखने को मिला. गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र में तापमान गिर गया.
यहां बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने नागालैंड और आसपास के हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण बने रहने की संभावना जताई है. 18 से 21 फरवरी के बीच पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश देखने को मिलने की उम्मीद जताई गई है. कुछ ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
18 और 19 फरवरी को गरज और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है. 19 फरवरी को असम और मेघालय में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश हो सकती है.