UP Weather Update: यूपी में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा से बढ़ेगी ठंड, जानें अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के सभी इलाकों में धूप की चमक इतनी तेज है कि लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. पिछले साल के मुताबिक, इस बार जल्द ही मौसम (weather) ने गर्मी पकड़ ली है. लेकिन उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है. अगले दो दिन पछुआ हवा तेजी पकड़ेगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.

पहले ही तीन दिन पछुआ हवा चलने से तापमान (temperature) के स्तर में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला था. यह वजह एक बार फिर बनती दिख रही है. मौसम विभाग (weather) की मानें तो नया पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) यूपी के ऊपर से गुजर रहा है. इससे आसमान में बादलों की आवाजाही दिख रही है.

सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा तापमान

उत्तर प्रदेश के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) ने हवा की नमी बढ़ा दी है. यही वजह है कि धूप का असर भी ज्यादा होता जा रहा है. इस बीच राजधानी लखनऊ में मैक्सिमम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो रहा है. यह तापमान (temperature) सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. न्यूनतम तापमान (temperature) की बात करें तो 9.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

उधर कानपुर में अधिकतम तापमान सीजन 28.4 डिग्री पहुंच गया. इसके उलट रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. इसके साथ ही पारा 08.2 डिग्री पार आ गया. मौसम विभाग के अनुसार 13 या 14 फरवरी को एक बार फिर सर्दी लौटने की संभावना जताई गई है. 14 फरवरी को कुछ हिस्सों में बारिश होने की भी उम्मीद जताई गई है.

यहां होगी बारिश

आईएमडी (imd) के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मिजोरम में तेज बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. यहां बादलों की गरज आफत बन सकती है. इसके अलावा नागालैंड, त्रिपुरा और मणिपुर में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है.

इन राज्यों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. लद्दाख के लेह में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की उम्मीद जताई गई है.