नई दिल्लीः क्या आपको पता है कि भारत में अब गर्मी का प्रचंड सेशन शुरू होने जा रहा है, जहां लोगों का पसीना निकलने के साथ जीना भी दुश्वार हो जाएगा. यूपी से लेकर बिहार (uttar pradesh) और झारखंड में अब जल्द ही तेज हवा का सिलसिला थमने जा रहा है, जिसके बाद आप गर्मी में प्रवेश कर जाएंगे. वैसे भी नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) होने जा रहा है, जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मौसम में बदलाव की रेखा देखने को मिलेगी.
आसमान में बादल छाने के साथ बारिश (rain) हो सकती है. तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में तापमान आसमान की तरफ भाग रहा है, जिससे भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सलाह दी गई है.
इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी
आईएमडी (imd) की मानें तो अगले दो दिनों में खासकर पहाड़ी इलाकों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई (rain alert) गई है. 9 मार्च से लेकर 11 मार्च तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (western disturbance) का प्रभाव देखने को मिल सकता है. जम्मू क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में 9 से 13 मार्च के दौरान तेज बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकता है.
यहां बर्फबारी का भी सिलसिला देखने को मिल सकता है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में आगामी तीन से चार दिन तक तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
यहां मौसम रहेगा साफ
दिल्ली एनसीआर (delhi ncr) के तमाम इलाकों में मौसम का स्तर काफी साफ रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी और हरियाणा में भी मौसम साफ रहेगा. यहां दिनभर धूप खिली रहने के साथ दोपहर में तापमान काफी बढ़ने की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में धूप खिली रहने की संभावना जताई है.