UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में कहीं सर्दी तो कहीं धूप खिली होने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पश्चिमी यूपी (west up) के कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह घना कोहरा (fog) छाया रहा. इससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रेंगती नजर आई. यूपी के कुछ हिस्सों में तो फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही गर्मी (heat) ने अप्रैल की यादें ताजा कर दी है. अगर तापमान इसी हिसाब से बढ़ता नजर आया तो आगामी दिनों में प्रचंड गर्मी देखने को मिल सकती है.
यूपी के अधिकतर हिस्सों में रबी की फसल खेतों में लहलहा रही है. किसान अब एक बारिश (rain) का इंतजार कर रहे हैं. अगर बारिश (rain) हुई तो खेतों में खड़ी फसल स्वस्थ और हरी-भरी हो जाएगी. इस बीच मौसम विभाग (weather department) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद (rain alert) जताई है. यूपी के किन हिस्सों में बारिश होगी, यह सब नीचे आसानी से जान सकते हैं.
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
आईएमडी (imd) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश (rain) का दौर देखने को मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के प्रभाव से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने (rain alert) की उम्मीद जताई गई है. बारिश (rain) होने से किसानों की रबी (गेहूं) की फसल को काफी फायदा मिलने की संभावना है. आईएमडी ने मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर और बरेली में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है.
सहारनपुर और मुरादाबाद में बारिश (rain alert) होने की चेतावनी जारी कर दी है. यूपी के अलावा बिहार में दिन में धूप खिली रहने से राहत मिलती दिख रही है. अभी पछुआ हवा की वजह से सर्दी का एहसास खूब हो रहा है. दक्षिण बिहार के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया है.
बीते दिन कैसा रहा मौसम?
आईएमडी (imd) के अनुसार, गुरुवार को दिनभर तेज धूप खिली रही. तेज रफ्तार से उत्तरी पछुआ हवाओं के असर से धूप की तपिश कम महसूस हुई. यूपे के अधिकतर हिस्सों में तापमान 4 डिग्री की गिरावट से सुबह और शाम हवा में ठंडक और सिहरन महसूस हुई है.
इसके साथ ही 7 फरवरी यानी आज राज्य में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना जताई गई है. तापमान में थोड़ी और गिरावट के बाद मौसम फिर से करवट बदलने की संभावना जताई गई है. शनिवार से पछुआ की रफ्तार धीमी पड़ेगी और धीरे-धीरे फिर से पारा चढ़ने की संभावना जताई गई है.