Swapna Shastra: हिन्दू धर्म में शास्त्रों के अनुसार मानें तो केवल बारात को देखना अशुभ माना गया है। दरअसल, इसके पीछे कि अगर वजह कि बात करें तो वो ये है कि ये आपको आने वाली समस्यायों के बारे में पहले से ही सतर्क करवा देता है। लेकिन ऐसा भी सदैव आवश्यक नहीं है कि बारात का दिख जाना हमेशा ही अशुभ संकेत ही दे। हम यहाँ सपने में दिखने वाली बारात के बारे में आपको बता रहे हैँ। सपने में जिस तरह कि बारात दिखती है उसके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आपको कौन सा सपना आया है और उसका अर्थ क्या है।
जान लें कि सपने में दिख जाए बारात तो क्या होता है मतलब
यदि आपको सपने में बारात देखने को मिलता है तो इसका ये सीधा मतलब है कि ये सपना काफी ज्यादा अशुभ संकेत दे रहा है। इस सपने का ये भी अर्थ है कि आने वाले समय में आपको कई तरह कि समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ये भी संकेत देता है कि निर्भीक होकर और डट कर सामना करेंगे तो ये समस्या दूर हो जाएगी।
सपने में बरातियों के द्वारा बैंड बाजा बजते दिखना
अगर आपको सपने में बैंड बाजा बजाते हुए बाराती नजर आते हैँ तो इसका अर्थ समझना पड़ेगा कि ये सपना कोई कुंवारा देख रहा है या फिर कोई शादी शुदा। अगर किसी कुंवारे को आता है तो इसका मतलब है कि ये एक तरह से शुभ संकेतों में से एक है कि जल्द उसकी शादी उसके पसंद के लड़के के संग होने वाली है। वहीं, अगर ये सपना किसी शादी शुदा व्यक्ति को आता है तो ये सतर्क होने वाली बात है। ये इस ओर संकेत देता है कि कपल के बीच दूरियाँ बढ़ सकती हैँ।
अपने बारात में बरातियों संग नाचना
अगर आप सपने में बरातियों संग नाच रहे हैँ तो इसका मतलब है कि ये सपना बहुत ही ज्यादा अशुभ है। आपको बुरी खबर मिल सकती है और कोई बड़ा हादसा भी हो घटित हो सकता है।
मिठाइयाँ खाना
अगर आप बारात में स्वयं को मिठाइयाँ खाते हुए देखते हैँ तो ये शुभ संकेतों में से एक है। इसका मतलब है कि जल्द ही कोई अच्छी खबर आपको सुनने को मिल सकती है।