PAN Card 2.0 के बाद पुराने पैन कार्ड का क्या होगा! जानिए जरूरी अपडेट

PAN Card Update: भारत में Pan Card की वैधता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके नहीं होने पर तमाम काम बीच में लटक जाते हैं. नौकरी पेशे से लेकर आम लोगों तक को Pan Card बनवाने की जरूरत होती है. अगर आपके पास पैन नहीं तो आईटीआर (itr) दाखिल करना और इनकम टैक्स (income tax) जमा करने तक में दिक्कत आती है.

आयकर विभाग (income tax department) की तरफ से Pan Card 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च किया तभी से लोगों में इसे लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. यह एटीएम कार्ड की तरह होगा, जो काफी सुरक्षित माना गया है. अब सवाल उठ रहा है कि Pan 2.0 बनवाते हैं तो पुराने पैन कार्ड का क्या होगा. क्या इसे बनवाना जरूरी है, ऐसी तमाम बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं, जहां आपका असमंजस सब खत्म हो जाएगा.

Pan Card 2.0 क्यों है खास?

भारत में कुछ दिन पहले आयकर विभाग (income tax department) ने Pan Card 2.0 परियोजना को लॉन्च किया तभी से लोग इसे लेकर काफी प्रभावित हैं. इस प्रोजेक्ट के अनुसार, Pan Card को जारी करने का काम किया जाएगा. इस पैन कार्ड में एक खास तरह क्यूआर कोड होगा. जो किसी महत्वपूर्ण सबूत की तरह माना जाएगा.

Pan 2.0 आने के बाद पुराना कार्ड अमान्य नहीं होगा, यह पूरी तरह से काम करता रहेगा. भारत सरकार (india government) की तरफ से खुद Pan 2.0 जारी करेगी. इसके लिए आपसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाना है. आपके पास पुराना कार्ड है तो नए Pan 2.0 के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी.

पुराने Pan 2.0 आने पर क्या होगा?

Pan 2.0 आने के बाद पुराने पैन कार्ड की वैधता पर किसी तरह का असर नहीं होने वाला है. वे लोग जो नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करेंगे उन्हें नए 2.0 पैन कार्ड की प्रोवाइड कराया जाएगा. अगर आपके पुराने पास में किसी प्रकार की लती है तो अपने Pan Card को अपडेट कराने का काम कर सकते हैं. इस पैन कार्ड में क्यू आर पैन कार्ड भी होगा. हालांकि, पुराना पैन कार्ड आपका पूरी तरह से काम करता रहेगा, जिसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.  पैन कार्ड वैसे भी जरूरी डॉक्यूमेंट्स है.