भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा वनडे मुकाबला जो की 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने नागपुर मेंपहले वनडे मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 4 विकेट से जीत लिया था। उम्मीद है भारतीय टीम इस मुकाबले को भी जीतकर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी।
जब कटक में खेला गया ऐतिहासिक मुकाबला
बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच कई यादगार मुकाबले खेले गए हैं। इस मैदान पर अब तक दोनों टीमों ने 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें भारत को 2 मैच में जीत मिली है और वहीं इंग्लैंड ने 3 मुकाबले अपने नाम किया है। लेकिन इन मुकाबले में सबसे ज्यादा रोमांचक मैच 27 दिसंबर 1984 को खेला गया था। जब एक रन से हार और जीत का फैसला हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी डेविड गॉवर कर रहे थे जबकि भारत के कप्तानी सुनील गावस्कर कर रहे थे। इस मैच में सिर्फ 1 रन से हार और जीत का फैसला हुआ था इसीलिए इस मैच को वनडे का सबसे रोमांचक मैच कहा जाता है।
कैसा रहा था 1984 का वह मैच
अगर हम उस मुकाबले की बात की करें तो उस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले टॉस जीता था और गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत के ओर से ओपनिंग करने कृष्णमाचारी श्रीकांत और रवि शास्त्रीरवि शास्त्री आए थे जिन्होंने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाते हुए 188 रनों की साझेदारी की थी। ये साझेदारी भारत को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। इस मुकाबले में रवि शास्त्री ने 142 गेंद से 102 रन बनाया था जिसमे 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। कृष्णमाचारी श्रीकांत शतक से महज 1 रन दूर रह गए और 99 रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम में दिलीप वेंगसरकर 23 रन रन बनाया। यशपाल शर्मा (4), मोहिंदर अमरनाथ (1) और रोजर बिन्नी (2) कुछ खास नहीं कर सके।सुनील गावस्कर 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत ने इस मुकाबले में 50 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 252 रन बना दिए। इंग्लैंड की तरफ से विक मार्क्स ने 3 विकेट और माइक गैटिंग ने 2 विकेट झटके।
इंग्लैंड ने कैसे जीता इस मुकाबले को
रनो का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। शुरुआत में इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 3 रन के स्कोर पे गवा दिया था। इंग्लैंड की ओर से माइक गैटिंग ने शानदार 59 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड की टीम 145 रनों के अंदर ही अपना 5 विकेट खो दिया था। इसके बाद पॉल डाउटन (44) और विक मार्क्स (44)* ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। जब 6 विकेट पर इंग्लैंड का स्कोर 241 रन था तभी 46 ओवर पूरे होने के बाद खराब रोशनी होने के कारण खेल को को वहीं पर रोक दिया गया और मैच को यहीं समाप्त करना पड़ा। इंग्लैंड के बेहतर स्कोरिंग सेट के आधार पर इंग्लैंड को इस मुकाबले में एक रन से जीत दे दिया और यह मुकाबला वनडे क्रिकेट का सबसे रोमांचक मुकाबला बन गया।