वेडिंग कार्ड बनवाते समय नहीं खर्च होंगे पैसे, बस जान लें ये अहम बातें :

Vastu Tips For Wedding Card: सनातन धर्म में शादी को एक तरह से महत्वपूर्ण कार्यकर्म माना गया है। इसलिए जितने भी रीति रिवाज़ होते हैँ उन्हें ठीक तरह से मानने कि जरूरत होती है। वहीं, शादी से पहले इसका इनविटेशन कार्ड बनवाया जाता है। जिसे आज कल लोग काफी ज्यादा डिज़ाइन से बनवाते हैँ। इसका काफी ज्यादा नेगेटिव प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।

ऐसे में जानिए कि शादी के कार्ड को बनवाते समय कुछ खास बातों को ख्याल में रखना चाहिए, इन्हें जानते हैँ:

वास्तु के अनुसार जानें कुछ खास बातों को:

वास्तु के मुताबिक मानें तो शादी का कार्ड लाल या पीले रंग का ही होना चाहिए। इसके अलावा अन्य रंग के कार्ड अशुभ होते हैँ। वहीं, ये काफी ज्यादा नेगेटिविटी फैला सकते हैँ। इसके अलावा अगर शेप कि बात करें तो चौकोर कार्ड सबसे ज्यादा अच्छे और शुभ मानें जाते हैँ। शादी के कार्ड चौकोर ही रखने चाहिए अन्य किसी शेप के बिलकुल भी शुभ नहीं मानें जाते हैँ।

यह भी पढ़ें: पीले होने लग गए हैँ मनी प्लांट, तो ये केवल एक चीज दिलाएगा समस्या से निजात, वापस हो जाएगा हरा – भरा!

खास बात वास्तु के अनुसार ये भी ध्यान में रखने कि जरूरत होती है कि शादी का सबसे पहला कार्ड सबसे पहले गणेश जी को ही चढ़ाना चाहिए। इसके बाद विवाह का दूसरा निमंत्रण लक्ष्मी जी और नारायण जी को देना चाहिए। फिर चौथा निमंत्रण अपने कुलदेवता जी को देना चाहिए। पांचवा निमंत्रण अपने पितरों को देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: इन 4 तेलों का करते हैँ खाना बनाने में इस्तेमाल तो नहीं होता है कोई नुकसान, खा सकते हैँ ब्रेड पकौड़ा तक भी!

शादी के कार्ड में कलश या लोटे के शेप बनवा सकते हैँ क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा शुभ मानें जाते हैँ। वहीं, जो भी कार्ड बच गए हों उन्हें गंगा जी में जाकर के विसर्जित कर दें।