Gemstone: रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में सुख – शांति प्राप्ति और उन्नति के लिए रत्न धारण करने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। मान्यता है कि जीवन में से नेगेटिविटी को दूर करने के लिए फिरोजा स्टोन को दरअसल पहना जाता है। ये रत्न शादी शुदा जीवन से परेशानियों को दूर करने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है। वहीं, ये रत्न मैरिड लाइफ कि परेशानियों और आर्थिक समस्यायों को दूर रखने में भी मदद करती है।
वहीं, फिरोजा रत्न पहनने से कुछ लोगों को बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स मिलते हैँ। वहीं, इस स्टोन को कुछ ऐसी स्थितियाँ होती हैँ, जिनमें न धारण करने कि सलाह दी जाती है।
ऐसे में जानिए फिरोजा रत्न को किसे धारण करना चाहिए और किसे नहीं, जानें नियम और फायदे
जानिए फिरोजा रत्न को किसे धारण करना चाहिए और किसे नही:
यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह कि स्थिति मजबूत है तो इसे धारण करने कि आपको कोई जरूरत नहीं है।
कुंडली में जो बृहस्पति ग्रह होते हैँ उनकी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए फिरोजा रत्न धारण करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
यदि मेंटल प्रेसर में ज्यादा रहते हैँ तो इस रत्न को पहनना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।
ऐसा भी कहा जाता है कि शराब के सेवन करने वालों को फिरोजा रत्न धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे काफी ज्यादा नेगेटिव रिजल्ट देखने को मिल सकते हैँ।
कला के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को जैसे कि फिल्मकार, कलाकार पेशे में ऐसे लोगों को फिरोजा रत्न नहीं पहनना चाहिए।
मैरिड लाइफ में दिक्क़तों और परेशानियों के होने से फिरोजा रत्न को धारण नहीं करना चाहिए।
फिरोजा रत्न धारण करने के फायदे:
फिरोजा रत्न धारण करने से वैवाहिक जीवन में होने वाली समस्याएं दूर होती जाती है।
फिरोजा रत्न को धारण करने से मान – सम्मान में वृद्धि होती है। करियर में भी सफलता कि प्राप्ति होती है।
मान्यता है कि फिरोजा रत्न दुर्भाग्य को दूर करने में असरदार होता है।