Team India Captain: किसको मिलेगी भारतीय टीम की टेस्ट की कप्तानी : कोन होंगे कप्तान जसप्रीत बुमराह या ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को ले कर हमेशा कई सवाल उठे हैं और ये हमेशा से चर्चा में रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद ये और ज्यादा चर्चित होगया है। सवाल अब ये है के रोहित के बाद टेस्ट के लिए अगला कप्तान किसे चुना जायगा। भारत के लिए दो विकल्प नजर आ रहे हैं जिसमे शामिल हैं भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दूसरे विकल्प विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिलनी चाहिए और उप कप्तान यशस्वी जायसवाल को बनाना चाहिए।

रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर सवाल

हाल ही में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए जिससे उनकी कप्तानी पर गंभीर सवाल उठने लगे। अब सवाल ये उठ रहा हे की अगर रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट से बाहर किया जाता है तो भारतीय टीम का अगला कप्तान कोन होगा।

गौतम गंभीर की राय

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया है की उनके अनुसार टेस्ट फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिलनी चाहिए। उनका मानना है की बुमराह का अनुभव और खेल की समझ टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने और कहा की भारतीय टीम की उप कप्तानी जैस्वाल को देनी चाहिए। बीसीसीआई चयनकर्ताओं में से कुछ का मानना है कि ऋषभ पंत भी टीम के अगले कप्तान के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।

टी20 और वनडे फॉर्मेट

टेस्ट फॉर्मेट में सवाल उठने के साथ-साथ अब T20 और वनडे में भी कप्तान पर सवाल उठ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा की जगह वनडे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का चर्चा सामने आ रहा है। T20 में सूर्या कुमार यादव के कप्तान बनने के बाद उनकी बल्लेबाजी में गिरावट दिखी है जिसके कारन अब ये भी चर्चा हो रही है के सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में आगे गिरावट आती है तो हार्दिक पांड्या को इस फॉर्मेट का भी कप्तान बनाया जा सकता है।