IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचने के करीब हैं।
सचिन से बस कुछ कदम दूर
अभी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर इस सूची में शीर्ष दो में हैं, लेकिन रोहित और सचिन के बीच फासला महज 50 रनों का है। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है और रोहित की नजरें इस मैच में सीरीज जीतने के साथ ही बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन करने की होगी।
ओपनर के तौर पर रोहित का रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन 346 मैचों में 15335 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, 37 साल के रोहित ने अबतक ओपनर के तौर पर 342 मैचों में 45.22 के औसत से 15285 रन बनाए हैं। इस सूची में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शीर्ष पर हैं, जिन्होंने ओपनर के तौर पर 321 मैचों में 41.90 के औसत से 15758 रन बनाए हैं। रोहित के पास अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान सचिन को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आने का मौका रहेगा।
दुनिया में आठवें नंबर पर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित फिलहाल आठवें स्थान पर चल रहे हैं। सनथ जयसूर्या इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि इसके बाद क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, ग्रीम स्मिथ, देसमोंड हेन्स, सहवाग और तेंदुलकर का नंबर आता है।
रोहित की खराब फॉर्म
रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। रोहित पहले वनडे में केवल दो रन बना पाए थे। मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 64 रन बनाने के बाद किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं लगाया है। रोहित की कोशिश होगी कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह फॉर्म लौटें। रोहित इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी प्रभावित नहीं कर सके थे। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया था, लेकिन वहां भी वह फ्लॉप ही रहे थे।