नई दिल्लीः आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) पर सभी खिलाड़ियों की नजरें टिकी हुई हैं, जिस खिताब को जीतने के टीमें दिन रात मेहनत कर रही हैं. खिलाड़ियों ने अभी से नेट प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम में इंग्लैंड (india and england) के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (icc champions trophy) के तुरंद बाद इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) खेली जानी है, जिसे लेकर खिलाड़ियों के चेहरे पर काफी उत्साह बना हुआ है.
संजू सैमसन (sanju samson) इन दिनों इंजरी से जूझ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वे आईपीएल 2025 (ipl 2025) में टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं. संजू सैमसन (sanju samson) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अपडेट ऐसा जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है. क्या अपडेट सामने आया नीचे जान लें.
संजू सैमसन की फिटनेस पर बड़ा अपडेट
इंग्लैंड के खिलाफ संजू सैमसन (sanju samson) की अंगुली में चोट लगी थी, जिसके बाद फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस चोट के चलते रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच भी नहीं खेल सके थे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें संजू सैमसन के अंगुली की सर्जरी का काम पूरा हो चुका है. आईपीएल 2025 (ipl 2025) तक वे पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
ऐसी स्थिति में वे राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. मंगलार को उनकी संर्जी हुई है, जिन्हे स्वस्थ होने में थोड़ा वक्त जरूरी लगेगा. एक महीने में वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे. आईपीएल शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय है.
कब लगी थी चोट?
इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे 5वें टी-20 मैच में संजू सैमसन की अंगुली में चोट लगी थी. वे बल्लेबाजी करते समय चोट का शिकार हुए थे. इसके बाद मैदान पर विकेटकीपिंग के लिए भी नहीं आ सके थे. उनकी इंजरी ज्यादा गहरी थी, जहां ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को लगा बड़ा झटका
जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर हो गए हैं. खराब फिटनेस की वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह हर्षित राणा को टीम स्क्वायड में जगह दी गई है.