Vastu Tips: स्नान करने के बाद महिलाएं भूल कर भी न करें ये काम, वरना बिगड़ जाएगी आर्थिक स्थिति!

Vastu Tips: ये तो प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि स्नान करने से हर तरीके कि नेगेटिविट ऊर्जा खत्म हो जाती है। साथ ही शरीर में सकारात्मक ऊर्जा सदैव के लिए बरकरार रहती है। परन्तु स्नान करते समय कुछ अहम बातों का विशेष रूप से ध्यान में रखने कि जरूरत होती है। अगर इन बातों को नहीं मानते हैँ तो जीवन से जुड़ी कई सारी ऐसी समस्याएं हैँ जो पनपना शुरू हो जाती हैँ। ऐसे में समय रहते इन गलतियों को सुधार कर लेना बहुत ही ज्यादा फालदायी माना जाता है।

वास्तु दोष का ये बनती हैँ मुख्य वजह 

ज्यादातर लोग क्या करते हैँ कि नहाने के बाद बाथरूम को गंदा करके आ जाते हैँ। लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है। क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति एक से बढ़ कर एक कई सारी समस्यायों में एक साथ घिर सकता है। इसलिए स्नान करते समय जितनी जल्दी हो सके इन सारी गलतियों का सुधार कर लेना चाहिए।

भूल कर भी न करें ये कार्य 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो, भूल कर भी चप्पल को पहन कर गलती से भी स्नान नहीं करना चाहिए। स्नान ज़ब भी करें तो सबसे पहले अपने पैरों में पानी डालते हुए ऊपरी शरीर के हिस्से कि ओर आएं।

घर में छा जाएगी कंगाली 

बाथरूम से ज़ब भी बाहर निकलें तो इस बात का खासतौर पर ध्यान दें कि बाल्टी को कभी भी खाली न छोड़े। बाल्टी में सदैव थोड़ा सा पानी रखें या इसे उल्टा करके रखें। वास्तु के अनुसार बाल्टी को उल्टा करके रखने से वास्तु दोष लग सकता है।

राहु समेत केतु कि पड़ सकती है बुरी नजर 

बाथरूम में गलती से भी गन्दा पानी नहीं छोड़ना चाहिए और न ही इसे गन्दा करके रखना चाहिए। क्योंकि अगर बाथरूम में गंदा पानी रखते हैँ तो ये वास्तु दोष कि मुख्य वजह बन सकता है। वहीं, इतना ही नहीं राहु समेत केतु कि बुरी नजर भी यहाँ ठहर सकती है।

महिलाएं बाल धोने से पहले याद कर लें ये बात 

अक्सर महिलाएं क्या करती हैँ कि बाल धोती हैँ तो जो टूटे और गिरे बाल होते हैँ वे वहीं बाथरूम में ही छोड़ देती हैँ। जबकि ऐसा करने से वास्तु दोष भी लग सकता है। वहीं, माँ लक्ष्मी जी क्रोधित होकर जा सकती हैँ।