RCBW vs GGTW WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने वो उपलब्धि हासिल की जो आज तक WPL में नहीं हुई थी. गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए. टीम की ओर से एश्ले गार्डनर ने बल्ले से धमाल मचाया और 37 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं बेथ मूनी ने भी बल्ले से धमाल मचाया और 56 रन बनाए. हालांकि, आरसीबी ने 18.3 ओवर में 202 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य को खुशी-खुशी हासिल कर लिया।
RCB ने रचा इतिहास
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान स्मृति मंधाना 7 गेंदों में 9 रन बनाकर गार्डनर का शिकार बनीं. डेनियल हॉज भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही क्रीज पर आईं एलिसा पेरी ने मोर्चा संभाला और राघवी बिष्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. पेरी ने तेज-तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की और 167 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों में 57 रन बनाए. पेरी ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. पेरी के पवेलियन लौटने के बाद ऋचा घोष ने बल्ले से तहलका मचा दिया और अपनी विस्फोटक पारी से महफिल लूट ली. ऋचा ने सिर्फ 27 गेंदों का सामना करते हुए 64 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में ऋचा ने 7 चौके और चार छक्के लगाए.
महिला प्रीमियर लीग का इतिहास
पेरी और ऋचा की पारी की बदौलत आरसीबी महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई. WPL के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज़ का रिकॉर्ड भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज हो गया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. मुंबई ने 2024 में गुजरात के खिलाफ ही 191 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
RCB – THE DEFENDING CHAMPIONS.
– What a blockbuster start to WPL 2025.
pic.twitter.com/sWoG06Hz10
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 14, 2025
एक मैच में बने सर्वाधिक रन
आरसीबी और गुजरात के बीच खेले गए मैच में कुल 403 रन बने, जो इस लीग के किसी भी मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं. इससे पहले साल 2023 में गुजरात और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में 391 रन बने थे. डब्ल्यूपीएल में यह केवल दूसरा अवसर था जब चार बल्लेबाजों ने पचास से अधिक रन बनाए। बड़ौदा में खेले गए इस मैच में छक्कों की जमकर बारिश हुई और दोनों टीमों की ओर से कुल 16 छक्के लगे. WPL के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के सिर्फ आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में लगे थे, जहां दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 19 छक्के लगाए थे.