Xiaomi 15 Ultra : शाओमी ने लांच किया एक और शानदार स्मार्टफोन जाने फीचर्स

  1. Xiaomi ने 2025 के दस्तक देते ही स्मार्टफोन के दुनिया के नए फोन Xiomi 15 Ultra को लॉन्च करने जा रही है । यह Xiaomi का अगला टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल है, इसलिए यूजर्स को इससे उम्मीदें है कि, यह बहुत तेज होगा इसमें कैमरा की क्वालिटी बेहतर होगी और बैटरी लंबे समय तक चलेगी साथ ही वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) भी इसमें बहुत ही फास्ट होगा । Xiaomi ने कुछ चीजों की पुष्टि भी की है इसलिए हम आगे इस इसके सभी फीचर्स के साथ- साथ इसकी कीमत, इसका लॉन्चिंग डेट, फोन के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे.

लांचिंग डेट :
जानकारी के अनुसार Xiaomi 15 Ultra को अभी 26 फरवरी 2025 को चीन में लॉन्च किया जाएगा , अगर हम भारत की बात करें तो मार्च 2025 में लॉन्च की संभावना है ।

शाओमी 15 अल्ट्रा  के फीचर्स और बनावट :
इस स्मार्टफोन में 6.73 inches LTPO AMOLED डिस्प्ले , 68B colors , 120 Hz , Dolby vision , HDR 10+ , 3000 nite (pics) Brighness के साथ मिलती है । इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम स्पोर्ट में Android 15 Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC (an upgrade from the Xiaomi 14 Ultra’s Snapdragon 8 Gen 3) processor के साथ मिलता है जो कि यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है ।
अगर इस स्मार्टफोन के वेरिएंट्स की बात करे तो शाओमी हमें इसमें 3 प्रकार के वेरिएंट्स यूजर्स के लिए दे रहा है जिसमें सबसे पहले 12 GB of RAM and 256 GB of storage और दूसरा 16 GB of RAM and 512 GB of storage तथा 16 GB of RAM and 1 TB of storage मिलता है, इसमें किसी भी प्रकार की मेमोरी स्लॉट्स नहीं दी गई है ।
यह डिवाइस 6000 mAh की लॉन्ग बैटरी लाइफ प्रदान करता है , जिससे यूजर्स ज्यादा से ज्यादा बैटरी लाइफ का एक्सपीरियंस कर सकते है , इसके साथ 90W wired फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मिलता है जो कि इस स्मार्टफोन को चंद मिनटों में चार्ज करने में सहज है ।

शाओमी 15 अल्ट्रा कैमरा फीचर्स :
इस डिवाइस में शाओमी के अबतक के बेहतर कैमरा में से एक है, जो कि बहुत ही बेहतर फोटो निकाल के देता है, इसमें फ्रंट सेल्फी कैमरा 32 MP का मिलता है जिसमें वीडियो कॉलिंग स्पोर्ट भी मिलता है इसके अलवर अगर मेन कैमरा की बात करें तो इसके 200 Mp Quad Rear Camera With OIS के साथ अन्य 50 MP कैमरा मिलता है जो कि फोटो के क्वालिटी को बहुत ही बेहतर और स्मूथ बना कर देता है ।
अगर हम इसके नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डिवाइस 4G , 5G , voLTE , vo5G तरह के नेटवर्क को स्पोर्ट करता है और इसके ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी की बात करे तो Bluetooth v5.4 मिलता है ।

शाओमी 15 अल्ट्रा का अनुमानित कीमत :
शाओमी 15 अल्ट्रा का अनुमानित कीमत 99,999 से 100000 भारतीय रुपया होने की संभावना है , जो कि बहुत ही एक्सपेंसिव कीमत है , एक तरह से देखा जाए तो ये फोन शाओमी के कीमती स्मार्टफोनस में से एक है ।