EPFO Update: कई बार कर्मचारी नौकरी करते हैं तो पीएफ का पैसा ईपीएफ अकाउंट (epf account) में ट्रांसफर करने के लिए उलझनों का सामना करना पड़ता है. लेकिन क्या आपका पता है कि आपको किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. EPFO की तरफ से इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया गया है. अब नौकरी चेंज करने के बाद भी पीएफ का पैसा ईपीएफ (epf) में ट्र्रांसकर करने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
आसानी से प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं. पीएफ स्थानांतरण (pf transfer) प्रक्रिया में देरी कम होगी और दक्षता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आसानी से कर्मचारी नए नियोक्ता के पास अपनी ईपीएफ राशि का स्थानांतरण करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. इससे जुड़ी जरूरी बातें पीएफ कर्मचारी नीचे जान सकते हैं, जहां सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.
पीएफ स्थानांतरण की जरूरी बातें
अब नियोक्ता के हस्तक्षेप की जरूरत को कम कर पीएफ ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है.
अब सदस्य EPFO पोर्टल पर पहुंचकर अपने ईपीएफ खाते को स्थानांतरण करने का काम कर सकते हैं.
पारदर्शी प्रक्रियाओं से कर्मचारियों को अधिक स्पष्टता देखने को मिलती है. नियोक्ता पर निर्भरता कम रहती है.
जानकारी के लिए बता दें कि 1 अक्तूबर 2017 के बाद से एक ही यूएएन (uan number) से जुड़े और आधार से जुड़े सदस्य आईडी (id) के लिए अब नियोक्ता की अनुमति की जरूरत नहीं होगी. यूएएन और आधार जुड़ा हुआ है तो सदस्य आईडी के लिए अब नियोक्ता की आश्यकता नहीं है. UAN और आधार जुड़ा हुआ है, तो सदस्य आसानी से अपना EPF खाता बदलने का काम कर सकते हैं.
पीएफ खाता कैसे करें ट्रांसफर
कर्मचारी पीएफ अकाउंट ट्रांसफ़र करने का आसान तरीका है.
इसके बाद ईपीएफ़ओ की वेबसाइट पर जाने की जरूरत होगी.
फिर अपने यूएएन और पासवर्ड से लॉग इन करने की जरूरत होगी.
फिर ऑनलाइन सेवाएं पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर एक सदस्य-एक ईपीएफ़ खाता (स्थानांतरण अनुरोध)’ चुनना होगा.
फिर पीएफ़ फ़ॉर्म 13 में ज़रूरी जानकारी भरना
आधार-आधारित ओटीपी का इस्तेमाल कर अनुरोध को मंज़ूर करना होगा.
फिर अपने वर्तमान नियोक्ता को सूचित करने की जरूरत होगी.
इसके बाद हस्ताक्षरित फ़ॉर्म जमा कराने की जरूरत होगी.
फिर ट्रांसफ़र की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक करना होगा.