Earrings Benefits: विराट कोहली से लेकर ये बड़े – बड़े सेलेब्स कान में क्यों पहनते हैँ बाली? जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र!

Ear rings benefits: अगर आप भी ज्योतिष शास्त्र के बारे में जानते हैँ तो आपको भी पता होगा कि इसमें प्रत्येक बॉडी के पार्ट्स के बारे में खास बातें डिटेल में बताई हैँ। जो भी व्यक्ति इन बातों को मानता है उसके जीवन से नेगेटिविटी दूर होती जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता जाता है।

वैसे आपने भी देखा होगा कि कई सारे सेलेब्स ऐसे हैँ जो अपने बाएँ कान में अक्सर बाली पहनें हुए नजर आते हैँ। ऐसे में इन्हें देख के ये आप सोंचते होंगे कि ये तो केवल एक फैशन स्टेटमेंट है। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता है कि कान में बाली पहनने के पीछे कई सारे ज्योतिषीय और आध्यात्मिक लाभ छिपे हैँ। अगर आप कान में बाली पहनते हैँ तो समृद्धि और शांति बढ़ती जाती है।

वहीं, हर तरह कि नकारात्मक शक्तियाँ दूर होती जाती हैँ। इसी वजह से बहुत सी प्रसिद्ध पर्सनालिटी ऐसी होती हैँ जो कि कान में बाली पहनती हैँ। साथ ही ये भी कहा जाता है कि ये व्यक्तिगत विकास के रास्ते को खोलने में अहम भूमिका निभाती है।

व्यक्ति कि बढ़ती जाती है सूझ – बूझ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो बाएं कान में बाली पहनने से व्यक्ति कि बुद्धि बढ़ती जाती है। वहीं, बाएं कान को चन्द्रमा से जोड़ कर देखा जाता है। वहीं, ये व्यक्ति को खुश और संतुष्ट रखने में भी मदद करता है। ऐसे में जीवन के सारे सुख दुख बहुत ही ज्यादा शांति पूर्वक हल हो जाते हैँ।

नकारात्मक ऊर्जाओं से मिलती है सुरक्षा

बाएं कान में बाली पहनने से जितनी भी नकारात्मक ऊर्जाएं होती हैँ, वे सभी दूर हो जाती है। वहीं, केवल शरीर को पॉजिटिविटी और अच्छी ऊर्जा कि प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति अपने कार्यों में सफल होता है और आगे बढ़ने कि हिम्मत उसके भीतर आती है।

मानसिक संतुलन होता है स्थिर

बाएं कान में जो भी व्यक्ति बाली पहनता है उसका दिमाग़ तेज होता है। साथ ही मानसिक संतुलन भी बना रहता है। इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में से सभी तरह का स्ट्रेस भी दूर हो जाता है और जीवन में किसी तरह कि कोई समस्या भी नहीं होती है।

व्यक्तिगत विकास

बाएं कान में बलिया पहनने से व्यक्तिगत विकास बढ़ता है। खुद पर से विश्वास दो गुना ज्यादा होता जाता है। साथ ही बाएं कान में बालि बुद्धि को तेज और संतुलित बनाता है।