नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आज बड़े बदलाव किए हैं। कई तरीकों से बदलाव का आगाज हुआ है। फिलहाल कर्मचारियों को पीएफ का पैसा निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया को फाॅलो करना पड़ता है। लेकिन जल्द ही फोनपे और पेटीएम की मदद से भी आप पीएफ का पैसा आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे। इस सुविधा को जल्द शुरू करने की तैयारी हो रही है।
जानकारी के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा इस योजना का पूरी तरह से खाका तैयार हुआ है। इस सुविधा को लागू करने को लेकर भी बातचीत जारी है। अगर सब कुछ बेहतर रहता है तो जल्द ही सुविधा को लागू कर दिया जाएगा। वहीं इसका फायदा ईपीएफओ के करोड़ों सदस्यों को आसानी से मिलता है। यूपीआई इंटीग्रेशन होने के साथ ही सदस्य द्वारा क्लेम किए हुए राशि को सीधा डीजिटल वाॅलेट में हासिल कर पाएंगे। इसकी प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
मिनटों में हो जाएगा काम
ईपीएफओ ने दोबारा से इस सुविधा को शुरू किया तो फिर कर्मचारियों के लेकर लेनदेन आसान होने लगता है। फिलहाल पीएफ तक पहुंचने के लिए काफी इंतजार करना होता है। सामान्य और पीएफ निकासी प्रक्रिया में लगभग 7 दिन लग जाते हैं। वहीं यूपीआई इंटीग्रेशन सुविधा के लागू होते ही आपको काफी आसानी हो जाएगी। आपके खाते में पैसा पहुंच जाएगा।
क्लेम नहीं होगा रिजेक्ट
ईपीएफओ की यूपीआई सुविधा का फायदा होगा कि इसको अस्वीकार करने की उम्मीद कम रहेगी। ईपीएफओ द्वारा इस सुविधा को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। अधिक जानकारी तब ही दी जाएगी जब ईपीएफओ इसको लेकर अधिसूचना को जारी कर देगा।
यूपीआई के अलावा EPFO एटीएम की सुविधा भी देने वाला है। यह EPFO सब्सक्राइबर्स को एटीएम से सीधे अपने प्रोविडेंट फंड (PF) निकालने की अनुमति देने वाली है। EPFO 3.0 पहल का उद्देश्य लोगों का अनुभव बेहतर करना और बचत तक आसान पहुंच प्रदान करने का रखा गया है।