Post Office में रोज 100 रूपये बचाकर हो जाएंगे मालामाल! लाखों का होगा फायदा

नई दिल्ली: बैंक और पोस्ट आफिस में चलने वाली स्कीम काफी लाभदायक होती है। इसमें आरडी भी गुल्लक की तरह है। इसमें आप हर महीने के बाद एक फिक्स अमाउंट को निवेश कर लाभ ले सकते हैं। गुल्लक में पैसा जमा करने से खूब सारी सेविंग होती है। वहीं आप आरडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इस स्कीम से आपको ब्याज के साथ पैसा मिल जाएगा। ये स्कीम से उन लोगों को फायदा होता है जो छोटी छोटी स्कीम में पैसा निवेश कर रहे हैं। वहीं जिनको रिस्क लेना नहीं पसंद है।

आरडी स्कीम में निवेश से मिलेगा फायदा

अगर आप आरडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट आफिस आरडी आपके लिए बेहतर विकल्प में शामिल है। इस स्कीम में आप लगभग 5 साल तक निवेश कर सकते हैं। प्रतिदिन आप 100 रूपये भी जोड़ रहे हैं तो आपको कुल 2,14, 097 ₹ का लाभ मिल जाएगा। इस रकम को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

लाखों का मिलेगा फायदा

अगर आप हर दिन 100 रूपये जोड़ रहे हैं तो आपको 3000 रूपये तक मिलेगा। ऐसे में आप 3000 रूपये प्रति माह पोस्ट आफिस की स्कीम में निवेश कर पाएंगे। वहीं हर साल आपका 36,000 रूपये जमा हो जाएगा। वहीं 5 साल में आप 1,80,000 रूपये का निवेश करेंगे। इस स्कीम पर आपको 6.7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

5 साल के बाद होगा झमाझम फायदा

इस अनुसार आपको 5 साल के बाद 34,097 तक ब्याज दिया जाएगा। वहीं छोटी सी बचत से आपको काफी लाभ होगा। पोस्ट आफिस पर दी गई जानकारी के मुताबिक पोस्ट आफिस में 100 रूपये के साथ भी अकाउंट खुलवा पाएंगे। इसमें निवेश को लेकर कोई भी लिमिट नहीं दी गई है।

अगर आप 5 साल के बाद भी आरडी का फायदा लेने की योजना बना रहे हैं तो इस स्कीम को आप 5 साल के लिए बढ़वा सकते हैं। इसमें आपको ब्याज वहीं दिया जाएगा जो खात खुलने के दौरान बताया गया था। वहीं एक्सटेंड अकाउंट को आप एक्सटेंशन होने के बाद आसानी से बन्द करवा पाएंगे। इसमें पूरे वर्ष के लिए आरडी अकाउंट की ब्याज दर लागू की जाएगी। आप इस अकाउंट को 2 साल 6 महीने के बाद बन्द करवाएंगे तो आपको 6.7 प्रतिशत तक ब्याज हो जाएगा।

मैच्योरिटी से पहले बन्द कराने का होगा ये नियम

जरूरत के अनुसार आप आरडी को 5 साल के पहले भी बन्द करवा पाएंगे। ये खास सुविधा आपको खाता खुलवाने के तीन साल बाद मिलने लगेगी। अगर आप अकाउंट को मैच्योरिटी पीरियड के एक दिन पहले बन्द करवा देते हैं तो आपको पोस्ट आफिस सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज दिया जाता है।