नई दिल्ली: आज के दौर में हर कोई बेहतर निवेश (Investment) करने में लगा हुआ है। वहीं लोग कुछ न कुछ बचाकर निवेश करने की योजना बनाते हैं। इसके द्वारा पोस्ट आफिस की स्कीम पर भी बेहतरीन स्कीम चल रही है। ये योजना पोस्ट आफिस टाइम डिपाॅजिट स्कीम को लेकर इसमें निवेश करने के साथ ही आप 2 लाख रूपये तक आसानी से कमा पाएंगे।
सरकार इस स्कीम का दे रही आफर
बच्चे, बूढ़े या फिर जवान और महिलाएं के लिए कई तरह की स्कीम संचालित किया जा रहा है। अगर पोस्ट आफिस स्कीम (Post Office Scheme) की बात करें तो आपको इसमें जोरदान रिटर्न, सुरक्षित निवेश के अलावा टैक्स छूट का फायदा भी मिलने लगता है। इस स्कीम में आपको पांच साल तक के लिए निवेश करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ ब्याज की बात की जाए तो सरकार की तरफ से निवेशकों को स्कीम में लगभग 7.5 फीसदी पर शानदार ब्याज मिलता है। रिटर्न के मामले में भी आपकी सेविंग स्कीम काफी तेज है।
अलग अलग टेन्योर पर दिया जाएगा इतना ब्याज
पोस्ट आफिस डिपाॅजिट स्कीम के तहत अलग अलग टेन्योर को लेकर निवेश कर लाभ ले सकते हैं। इसमें आपको 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसा जमा कर फायदा ले सकते हैं। एक साल के दौरान निवेश करना है तो आपको 6.9 फीसदी का ब्याज आसानी से दिया जाता है। वहीं दूसरी तरफ 2 या 3 साल के लिए निवेश करते हैं तो 7 फीसदी का ब्याज दर मिलता है।
ब्याज से 2 लाख की कमाई का मिलेगा फायदा
पोस्ट आफिस की योजना खास होती है क्योंकि केवल निवेशकों को ब्याज से ही 2 लाख रूपये की कमाई का फायदा मिलता है। वहीं दूसरी तरफ इसका कैलकुलेशन भी आसान होता है। टाइम डिपाॅजिट में ब्याज से होने वाली कमाई की बात करें तो अगर कोई निवेशक 5 साल के लिए निवेश करता है तो उसको 7.5 फीसदी की दर से रिटर्न दिया जाता है।
Tax छूट का भी मिलेगा फायदा
टाइम डिपाॅजिट स्कीम के तहत आयकर विभाग की धारा 80सी के मुताबिक ग्राहकों को टैक्स छूट का फायदा मिलने लगता है। इस सेविंग स्कीम में आपको सेविंग अकाउंट या फिर ज्वाइंट अकाउंट खोलने का का मौका मिलता है।