नई दिल्ली: रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है। वहीं इस दौरान एक्सपर्ट ने बताया है कि बैंक एफडी पर ब्याज दर में कटौती करने वाले हैं। ऐसे में निवेशकों के पास ज्यादा रिटर्न पाने को लेकर कम समय बचा हुआ है। वहीं बैंक जल्द ही अपनी एफडी पर ब्याज दर घटाना कम कर सकते हैं। अगर आप भी एफडी में 8 से 9 फीसदी तक ब्याज कमाने वाले हैं, तो जान ले कि बैंक क्या आफर करते हैं।
बैंक में एफडी पर 8 प्रतिशत की ब्याज दर
-यूनियन स्माल बैंक में 9 प्रतिशत
-सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक में 8.60 प्रतिशत
-ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक में 8.38 प्रतिशत
-जान स्माल फाइनेंस बैंक में 8.25 प्रतिशत
-एय्यू स्माल फाइनेंस बैंक में 8.10 प्रतिशत है।
-इकिटास फाइनेंस बैंक में 8.25 प्रतिशत
-उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में 8.50 प्रतिशत
-उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में 8.25 प्रतिशत
-बैंधन बैंक में 8.05 प्रतिशत
-आरबीएल बैंक में 8 प्रतिशत
-यस बैंक में 8 प्रतिशत
-डीबीएस बैंक में 7.50 प्रतिशत
-आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 7.90 प्रतिशत
-डाॅयचे बैंक में 8 प्रतिशत
-स्टैंडर्ड चार्टड बैंक में 7.50 प्रतिशत
-एचएसबीसी बैंक में 7.50 प्रतिशत
-सैंट्रल बैंक आफ इंडिया में 7.50 प्रतिशत
-बैंक आफ महाराष्ट्र में 7.45 प्रतिशत
-पंजाब एंड सिंध बैंक में 7.45 प्रतिशत
-केनरा बैंक में 7.40 प्रतिशत
एफडी पर मिलेगा शानदार आफर
एफडी पर ब्याज दरों में देखा जाए तो स्माल फाइनेंस बैंक काफी आगे बढ़ गया है। यूनियन फाइनेंस बैंक और नाॅरथईस्ट फाइनेंस बैंक में 9 प्रतिशत की ब्याज दर है। प्राइवेट सेक्टर बैंक में बंधन बैंक और आरबीएल बैंक में 8 प्रतिशत की ब्याज दर है। इसके साथ डाॅयचे बैंक में आपको 8 प्रतिशत का ब्याज दर मिल रहा है। अगर आपको बेहतर बेहतर रिटर्न चाहना पसंद करते हैं तो एफडी स्कीम बेहतर विकल्प के तौर पर जाना जाता है।