नई दिल्ली: नौकरी करने वाले लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान यह सोचते हैं कि किस तरह से टैक्स की बचत कर सकते हैं। नए बजट में 12 लाख रूपये तक की टैक्सेबल इनकम में किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आपको टैक्स बचाने को लेकर रीइंबर्समेंट और अलाउंस की रहती है तो आपको टैक्स मुक्त करना होता है। कई कंपनी कर्मचारियों को अलग अलग तरह का अलाउंस पेश करती है जिसमें ट्रैवल, मेडिकल, हाउस रेट और रीइंबर्समेंट शामिल रहता है।
अगर आप सैलरी में मिल रहे अलाउंस को सही तरह से इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ मिलता है। आइए जान लेते हैं तो उन अलाउंस को लेकर बचत की संभावना है।
ट्रांसपोर्ट या फिर कन्वेंस अलाउंस आपके आफिस में आने जाने को लेकर खर्च को कवर करना होता है। कई कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियो को भत्ता दिया जाता है। लेकिन बहुत सी कंपनियां इसको सैलरी पैकेज में शामिल नहीं कर रही हैं।
अगर आपकी सैलरी में ये अलाउंस शामिल नहीं है तो इसको जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। इसकी मदद से आपका आने जाने का कवर भी शामिल होगा। इसमें आपके टैक्स की हचत भी होगी।
मेडिकल अलाउंट का मिलेगा फायदा
कई कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के इलाज वाले खर्च को कवर करने को लेकर मेडिकल अलाउंस दिया जाता है। अगर आपकी कंपनी द्वारा ये सुविधा नहीं दी जा रही है तो इसको सैलरी में शामिल करने का प्रयास करें। इससे आपका मेडिकल खर्च में बचत होने लगती है।
मोबाइल और इंटरनेट अलाउंस
अगर आप आफिस के काम में मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं तो कुछ कंपनियों द्वारा इसका पैसा रिइमबर्स किया जाता है। इस अलाउंस के अनुसार आपको फोन और इंटरनेट का भुगतान एक सीमा तक मुफ्त किया जाता है।
हाउस रेंट अलाउंस
अगर आप किराये के मकान में रहते हैं तो हाउस रेंट अलाउंस सैलरी का अहम हिस्सा माना जाता है। कई कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को ये भत्ता देने का लाभ दिया जाता है।