नई दिल्ली: बिना किसी रिस्क के सेविंग के बारे में सोचना भी एक बेहतर विकल्प माना जाता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड उन लोगों के लिए बेहतर स्कीम है जिनको खूब पैसा कमाने की इच्छा है। इसमें 15 साल तक का टाइमलाइन दिया रहता है। इसमें किसी को भी निवेश के बाद लाभ मिल जाता है।
इस समय स्कीम में काफी अधिक ब्याज दिया जा रहा है। इस कैटगरी में आपको टैक्स बचाने का भी लाभ मिल जाता है। अगर आपके द्वारा इस स्कीम में दो साल पहले निवेश किया गया है। आप पैसा पूरा निकालने वाले हैं और इसल दौरान पीपीएफ अकाउंट बन्द करने का कोई तरीका है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी चेक करते हैं।
किस तरह से मिलेगा लाभ
इस स्कीम में आपको लगभग 15 साल की अवधि तक निवेश कर लाभ मिलता है। वहीं 15 साल बीतने के बाद आप इनको ब्याज समेत आसानी से निकाल पाएंग। अगर आपको बीच में पैसों की जरूरत पड़ रही है तो पाॅर्शियल विड्रॅाल का विकल्प भी मौजूद है। इसकी सुविधा आपको 6 साल के बाद से मिलने लगती है।
पीपीएफ का मिलेगा फायदा
आपको इसका लाभ लेना है तो 6 साल बीतने के बाद पीपीएफ का फायदा ले सकते हैं। आप अपने पीपीएफ अकाउंट पर जमा की तारीख से एक साल पूरा होने के बाद या फिर आप पांच वर्ष के आखिर तक ही लोन की सुविधा का फायदा ले पाएंगे। इसमें आप जमा राशि का 35 प्रतिशत तक लोन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
पीपीएफ अकाउंट में आपको 5 साल के बाद बन्द करने की सुविधा मिलती है। वहीं समय के पहले अकाउंट बन्द करते हैं तो अकाउंट खोलने की तारीख देखते हुए 1 प्रतिशत ब्याज काट दिया जाता है।
अगर आपको कुछ इमरजेंसी रहती है तो आप लगभग पांच साल के बाद ही अकाउंट को पूरी तरह से बन्द किया जा सकता है। इसके बाद आपको जमा की हुई रकम मिल जाती है।