नई दिल्ली: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से अब निवेशक फिक्स्ड डिपाॅजिट की तरफ काफी आकर्षित कर रहे हैं। एफडी में तय ब्याज दर दी जाती है। तय समय के दौरान पूरा पैसा सुरक्षित किया जाता है। वहीं यह जोखिम मुक्त निवेश में आप बेहतरीन विकल्प मिलने लगता है।
एचडीएफसी बैंकों को लेकर एफडी पर सामान्य नागरिकों को लेकर 7.25 फीसदी और सीनियर सिटिजन के साथ 7.77 का ब्याज दिया जा रहा है। यह पीरियड 18 से 21 महीने के लिए होता है।
सामग्री में रहती है दिलचस्पी
आईसीआईसीआई बैंक पर 15 से 18 महीने की एफडी को लेकर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सीटिजन को 7.85 प्रतिशत ब्याज आसानी से दिया जा रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक एफडी पर 7.4 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ सीनियर सिटिजन को भी 7.9 फीसदी का ब्याज आसानी से मिलने लगता है।
दूसरी तरफ फेडरल बैंक में 444 दिनों की एफडी में सामान्य नागरिकों को 7.5 फीसदी और दूसरी तरफ सीनियर सिटिजन को 8 फीसदी तक का लाभ मिलने लग जाता है।
बैंक आफ बड़ौदा की बात करें तो 3 साल की एफडी में सामान्य नागरिकों के लिए 7.15 फीसदी और दूसरी तरफ सीनियर सीटिजन के लिए 7.65 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
यूनियन बैंक आफ इंडिया की बात करें तो 456 दिनों की एफडी में आपको 7.3 फीसदी का ब्याज मिल जाता है। वहीं दूसरी तरफ सीनियर सीटिजन को 7.8 फीसदी का फायदा मिलता है।
एफडी में निवेश की जानें प्रक्रिया
एफडी एक सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर जाना जाता है। यह पर आपको ब्याज दर में तय समय पर शानदार रिटर्न दिया जा रहा है। इससे आप सेविंग पर बेहतर रिटर्न को हासिल कर पाएंगे। इसके अलावा बैंकों में अलग अलग पीरियड वाली योजनाएं मौजूद होती है। इसके निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।