नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की खास फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स ‘अमृत कलश’ और ‘अमृत वृष्टि’ में खास फायदे मिलने वाले हैं। इसका फायदा ग्राहकों को खूब मिलेगा। इसमें सबसे पहले अमृत कलश स्कीम है जिसके तहत आप 7.60 प्रतिशत और दूसरा 7.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जाना है। इस स्कीम (SBI Saving Scheme) में 400 दिनों के लिए निवेश करना पड़ता है।
SBI ‘अमृत वृष्टि’ के तहत 444 दिनों तक FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज का लाभ मिल जाता है। दूसरी ओर सीनियर सिटिजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज होता है। इस योजना में भी 31 मार्च 2025 तक निवेश कर आसानी से लाभ ले सकते हैं।
SBI स्कीम के बारे में जानें
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर आसानी से निवेश कर फायदा ले सकते हैं। वहीं नेटबैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें निवेश का फायदा मिल जाता है। अमृत कलश पर आम FD की तरह ही लोन लेने की सुविधा आसानी से मिलने लगताी है।
स्पेशल टर्म डिपाॅजिट का मिलेगा फायदा
SBI ने एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम ‘वीकेयर’ का फायदा भी उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत सीनियर सीजटिजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज आसानी से मिलने लगता है। सीनियर सिटिजन की बात करें तो 5 साल से कम को लेकर रिटेल टर्म डिपाॅजिट के दौरान आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज का फायदा हो जाता है।
‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे अधिक FD पर सामान्य नागरिकों की तुलना में 1% ज्यादा ब्याज करने का अवसर मिल जाता है। इस अनुसार देखा जाए तो 5 साल या इससे ज्यादा समय को लेकर ही FD कराने पर सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज मिलने लग जाता है। इस साल के दौरान आपको काफी लाभ आसानी से होता है। वहीं योजना में आपको कई गुना तक फायदा मिलने लगता है।