12 लाख की कमाई पर मिलेगा टैक्स, बजट से मिलेगी राहत

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा मिडिल क्लास को इनकम टैक्स से काफी राहत मिली है। वहीं अब 12 लाख रूपये की इनकम में आपको कोई इनकम टैक्स नहीं देना होता है। सरकार ने बताया कि इसकी मदद से टैक्सपेयर्स को 1 लाख करोड़ रूपये बचाया जा सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आम आदमी की जेब से ज्यादा पैसा जाता है तो इसकी मदद से बाजार में खपत बढ़ने लगती है। नाॅन फूड फ्रोडक्ट में आॅटो, एफएमसीजी, टैक्सटाइल सेक्टर और फूड प्रोडक्ट में प्रोसेस्ड फूड को बड़ा लाभ मिलने लगता है।

इनकम टैक्स में राहत से मिलेगा ये खास प्लान

जानकारी के मुताबिक ये राहत आ रहे बरसों को लेकर अर्थव्यवस्था को लेकर 3.3 लाख करोड़ रूपये की खपत बढ़ाने में मदद मिलती है। इसकी मदद से आर्थिक गतिविधि में तेजी होती है। वहीं बाजार में पैसा घूमता है। इस बढ़ी हुई खपत के साथ ही बाजार को भी काफी लाभ होने लगता है। जानकारी के मुताबिक जीएसटी कलेक्शन में भी 40 हजार करोड़ रूपये की बढ़त होने का ऐलान है।

इसका लाभ उन राज्यों को मिल जाता है जिनकी आमदनी में लगातार बढ़ोतरी हो गई है। इससे राहत का सीधा सा फायदा, एफएमसीजी, आटोमोबाइल, हेल्थकेयर और एंटरटेंमन्ट सेक्टर को होने लगता है। इसकी मदद से इन कंपनियों के लिस्टड फैक्टर में मार्केट कैप में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद लगाई है। इससे जीडीपी बढ़ने की पूरी उम्मीद लगाई है।

लिक्विडिटी का होगा बढ़ोतरी

आइए जान लेते हैं कि इससे बचने वाली रकम के साथ ही खर्च करने वाली 3.3 करोड़ में से कितनी रकम को खर्च कर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक 1.99 करोड़ रूपये नाॅन फूड पर औऱ 1.30 लाख करोड़ रूपये प्रोडक्ट पर खर्च किए जा रहे हैं।

वहीं देखा जाए तो वाहनों पर लगभग 28 हजार करोड़, गुड्स पर 22 हजार करोड़ से ज्यादा, फुटवियर पर 2900 करोड़ रूपये, मेडिकल पर 1300 करोड़ रूपये और रेंट पर 21 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

इनकम टैक्स से मिलने वाली राहत केवल बचत नहीं बल्कि पैसे को घुमाने का जरिया माना जाता है। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलने लगती है। वहीं कई सेक्टर्स को ग्रोथ हो जाती है।