हवाई यात्रा के लिए AIR INDIA का मिलेगा फायदा, जानें कब कर पाएंगे सफर

नई दिल्ली: अगर आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी जानकारी है। टाटा ग्रुप में शामिल होने वाली एयर इंडिया आपको शानदार आफर देने जा रही है। इस एयरलाइन द्वारा आज अपने नमस्ते वर्ल्ड कप को लेकर ऐलान कर दिया। लोगों को इस साल के अनुसार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अवसर मिलने लगा है। कंपनी द्वारा घरेलू हिंसा को लेकर 1499 रूपये में इकानाॅमी क्लास का अवसर मिला है।

कंपनी ने प्रीमियम इकोनाॅमी को लेकर दाम 3749 रूपये रखा गया है। दूसरी तरफ बिजनेस क्लास के लिए 9999 रूपये तक खर्च करना पड़ जाता है। एयरलाइन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर रिटर्न टिकट पर बस आपको 12577 रूपये में यात्रा का आफर मिल रहा है। प्रीमियम कैटगरी की बात करें तो 16213 रूपये और बिजनेस क्लास में आपको 20870 रूपये का टिकट दिया जा रहा है।

सेल का मिलेगा फायदा

जानकारी के मुताबिक नमस्ते वर्ल्ड सेल का लाभ आपको केवल 6 फरवरी तक मिलने वाला है। वहीं इसके टिकट की बात करें तो 12 फरवरी से 31 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए वैलिड होता है। इन सुविधा का फायदा आपको एयर इंडिया या फिर मोबाइल ऐप पर आसानी से मिलता है। इसके बाद आपको ये सुविधा कस्टमर कानटैक्ट सेन्टर, एयरपोर्ट टिकटिंग आफिस, ट्रैवल एजेंस की मदद से भी आसानी से ले पाएंगे। सेल की तरफ से आपको एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए आपको टिकट बुक करते हैं तो उनका एक्स्ट्रा बेनेफिट्स मिल जाता है।

घरेलू बुकिंग की होगी सुविधा

एयरलाइन ने दावा कर दिया है कि मोबाइल ऐप और वेबसाइट में बुकिंग करने पर किसी तरह की कन्वीनियंस फीस नहीं देना पड़ता है। यात्रियों की बात करें तो इससे इंटरनेशनल टिकट बुकिंग के साथ 999 रूपये और घरेलू बुकिंग पर आपको 399 रूपये का लाभ मिलने वाला है। ग्राहकों को ज्यादा लाभ मिले, इसको लेकर एयरलाइन ने कई बुकिंग को लेकर करार किया गया है। इसमें AXIS, ICICI, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा को शामिल किया गया।