नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास योजना (PM AWAS Yojna) के तहत करोड़ों लोगों को योजना का लाभ मिल जाता है। वहीं बात करें तो जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिला है वह इसका फायदा ले सकते हैं। उन लाभार्थियों के पास 31 मार्च तक का समय बचा हुआ है। सर्वेक्षण का कार्य देखा जाए तो आवास ऐप से किया जा रहा है। इसको पूरी तरह से निशुल्क बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने जानाकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गलत वसूली करने वालों की सीधी प्राथमिकी की जानी चाहिए। जानककारी के मुताबिक आवास योजना को लेकर अवैध वसूली की वजह आने के बाद ये फैसला किया गया है।
विभाग ने इस पर सख्ती जताकर अवैध वसूली का मामला पूरी तरह से गंभीर बताया है। साथ ही इस पर कड़ाई बरतने के साथ-साथ दोषी व्यक्तियों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश मिला है।
फालदा लेने के लिए आनलाइन करें आवेदन
योजना का लाभ लेना है तो आप आनलाइन फायदे ले सकते हैं। pmayg.nic.in/infoapp.html पर जाने क बाद आपको अपनी पूरी जानकारी को शेयर करना पड़ता है। इसके बाद आप इस योजना में आसानी के साथ ही आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए आपको कही भी जाना नही होता है।
इन लोगों का हुआ है सर्वे
विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक जिले में 80 हजार 793 लाभार्थियों का सर्वे पूरा हुआ है। इसमें छह हजार 106 पुरुष व 74 हजार 687 महिला लाभार्थी को शामिल किया गया।
प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो सर्वेक्षित लाभार्थियों की बात करें तो 5922, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 हजार 198 के अलावा 928 दिव्यांग व 56 हजार 673 अन्य वर्ग के लाभुक शामिल हो चुके है।
वहीं 48 हजार 441 लाभुकों को लेकर जॉब कार्ड, 80 हजार 745 लाभार्थियों का आधार का सत्यापन को किसी तरह से पूरा किया गया है। जबकि 80 हजार 551 लाभार्थियों का ई-केवाइसी पूरा किया गया है।